Loading election data...

Goa Gang Rape : दुष्कर्म के लिए पिता और सरकार दोनों जिम्मेदार, प्रमोद सांवत ने अब कही ये बात

Goa Gang Rape गोवा में समुद्री तट पर दो नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत की बयानबाजी की कड़ी आलोचना हुई अब इस मामले में उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा है कि मेरे बयान को गलत तरीके से प्रकट किया गया. इसे गलत समझा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2021 10:32 AM

गोवा में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री ने नया बयान दिया है जिसमें सरकार के साथ बच्चियों के पिता को भी उन्होंने जिम्मेदार ठहराया है. गोवा में समुद्री तट पर दो नाबालिक बच्चियों के साथ गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत की बयानबाजी की कड़ी आलोचना हुई अब इस मामले में उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा है कि मेरे बयान को गलत तरीके से प्रकट किया गया. इसे गलत समझा गया. बच्चियों के साथ दुष्कर्म के जिम्मेदार सरकार और 14 साल के नाबालिग बच्चियों के पिता भी है.

उन्होंने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. हमारे नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है. प्रमोद सावंत के उस बयान की खूब चर्चा रही जिसमें उन्होंने कहा था कि बच्चे पूरी रात बीच पर क्यों थे ? माता-पिता को यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि उनके बच्चे पूरी रात बीच थे.

Also Read: Third Wave Of Corona : जल्द आयेगी तीसरी लहर ? इन राज्यों में बढ़े मामले,जानें झारखंड, बिहार, यूपी का हाल

जब 14 साल के बच्चे पूरी रात समुद्र तट पर रहते हैं, तो माता-पिता को आत्ममंथन करने की जरूरत है. हम सिर्फ इसलिए ही सरकार और पुलिस पर जिम्मेदारी नहीं डाल सकते, कि बच्चे नहीं सुनते. मुख्यमंत्री के पास ही गृहविभाग है. ऐसे में इस मामले में विपक्ष उन्हें सीधे घेरने में लगा है. मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा और इस बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया.

Also Read: मोदी सरकार ने ओबीसी आरक्षण के लेकर लिया बड़ा फैसला, यूपी चुनाव पर पड़ेगा असर ?

गोवा के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर राजनीति तेज हो गयी थी. अब उन्होंने इस पूरे मामले पर सफाई पेश की है और कहा है कि वह इस घटना से दुखी है. उनके बयान का गलत अर्थ निकाल कर राजनीति की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version