गोवा फर्स्ट क्लास स्टेट है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां थर्ड क्लास पॉलिटिशियन हैं. मैं ऐसा मानता हूं कि गोवा को बेहतर पॉलिटिशयन मिलने चाहिए. पिछले 60 सालों में इन पार्टियों और नेताओं ने आपको सिवाय भ्रष्टाचार के और क्या दिया है? हमारी पार्टी गोवा को पहली भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दे सकती है. उक्त बातें आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में कही.
पणजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा ने इस बार निर्णय किया है कि वे भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति का अंत करेंगे और गोवा में बड़ा बदलाव करेंगे.
Goa has made the decision to end its corrupt and dirty politics. This time, Goa will bring change. Addressing a Jansabha in Panjim | LIVE https://t.co/V65vJuuR99
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 21, 2021
अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आपने कांग्रेस के 17 विधायक चुने थे लेकिन अब मात्र दो रह गये हैं. वहीं भाजपा की सरकार में एक से एक अपराधियों को मंत्री बनाया गया है.
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मैं राजनीति नहीं जानता. मैं तो आप लोगों की सेवा करना चाहता हूं. यहां कांग्रेस ने 27 साल राज किया, भाजपा ने 15 साल शासन किया लेकिन आम लोगों को ना तो सड़कें अच्छी मिल रहीं हैं और ना ही बिजली.
Also Read: कोविशील्ड का ‘शील्ड’ तीन महीने बाद ही होने लगता है कमजोर, पांच महीने बाद मृत्यु तक का खतरा : शोध
इन सरकारों ने इतने साल राज किया लेकिन आम आदमी के लिए कोई काम नहीं किया, सिर्फ अपना कारोबार बढ़ाया. हमने दिेल्ली में महज पांच साल में आम लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करायी. चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया. इस बार गोवा की जनता भी बदलाव के लिए वोट करेगी ताकि उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त सरकार मिले.