15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए नौकरी की योजना में एक साल का विस्तार, गोवा सरकार ने दी मंजूरी

Goa: प्रमोद सावंत ने कहा कि जब से उन्होंने (2019 में) मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. तब से 270 आवेदकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. जबकि, 90 के आवेदन अभी भी बाकी हैं. उन्होंने कहा- मुझसे पहले के मुख्यमंत्रियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के 150-200 बच्चों को नौकरी दी थी.

Goa: गोवा कैबिनेट ने आज स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को सरकारी नौकरी देने वाली योजना को एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकारों से कहा कि- राज्य सरकार के पास लंबित स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के सभी 90 आवेदनों का एक साल के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा और आवेदकों को इस साल जून तक रोजगार मिल जाएगा. सावंत ने कहा- हमने योजना को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन यह योजना का अंतिम विस्तार होगा.

270 आवेदकों को सरकारी नौकरी

प्रमोद सावंत ने कहा कि जब से उन्होंने (2019 में) मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. तब से 270 आवेदकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. जबकि, 90 के आवेदन अभी भी बाकी हैं. उन्होंने कहा- मुझसे पहले के मुख्यमंत्रियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के 150-200 बच्चों को नौकरी दी थी. सावंत ने कहा कि सभी विभागों को अपने-अपने कार्यालयों में स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत रिक्तियों पर आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन रिक्तियों को कर्मचारी चयन आयो द्वारा नहीं बल्कि सीधे भरा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें