Goa Panchayat Election Results 2022: देर शाम तक आ जाएंगे सभी नतीजे, पंचायत चुनाव में 78.70% हुआ था वोटिंग

Goa Panchayat Election Results 2022: गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए है. आज देर शाम तक सभी नतीजे आ जाएंगे. इस चुनाव में 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 5:30 PM

Goa Panchayat Election Results 2022: गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में हुए पंचायत चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए है. बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक सभी नतीजे आ जाएंगे. इस चुनाव में 5,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के 12 तालुका के 21 केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. अब तक सामने आए नतीजों के अनुसार, पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. रोहन खूंटे द्वारा समर्थित नौ सदस्यों में से केवल चार सदस्य स्लावडोर-डो-मुंडो पंचायत में चुनाव जीते हैं.

10 अगस्त को हुए थे 186 पंचायत निकायों के चुनाव

बता दें कि गोवा में 186 पंचायत निकायों के चुनाव 10 अगस्त को हुए थे. चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्नों पर नहीं लड़े गए थे बल्कि मतपत्रों के माध्यम से हुए थे. 1,464 वार्डों में कुल 5,038 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें कुल 6,26,496 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उत्तरी गोवा में जहां 81.45 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तरी गोवा के सत्तारी तालुका में सबसे अधिक 89.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि दक्षिण गोवा के सालसेट तालुका में सबसे कम मतदान हुआ.

कुल 64 उम्मीदवार चुने गए हैं निर्विरोध

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, उत्तरी गोवा में कलंगुट पंचायत के एक वार्ड में चुनाव गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि एक उम्मीदवार ने अपने नाम और उसे आवंटित चुनाव चिन्ह के बीच गड़बड़ी की शिकायत की थी. विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं. बता दें कि उत्तरी गोवा जिले में 97 पंचायतें हैं और इनमें 2,667 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि, 2,371 अन्य ने दक्षिण गोवा में 89 पंचायतों के लिए चुनाव लड़ा था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा में 3,85,867 और दक्षिण गोवा में 4,11,153 मतदाता हैं.

Also Read: Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अब पुलिस टीम पर बरसाई गईं गोलियां, एक जवान जख्मी

Next Article

Exit mobile version