Goa Tourism: अब आप जब भी गोवा घूमने जाएंगे आपको कई बातों का फह्यान रखन होगा. बता दें हाल ही में गोवा पर्यटन विभाग ने गोवा आये सभी पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी के मुताबिक अगर आप किसी के साथ भी सेल्फी या तस्वीर लेना चाहते हैं तो पहले आपको उनसे अनुमति लेबी होगी. इस कदम को उठाने के पीछे पर्यटकों की निजता को बचाना है. चलिए जानते हैं गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी किये गए निर्देशों के बारे में विस्तार से.
अगली बार जब आप गोवा आएं और अन्य पर्यटकों के साथ ‘सेल्फी’ लेना चाहें या उनकी तस्वीर खींचना चाहें तो पहले उनकी अनुमति ले लें ताकि उनकी निजता का सम्मान हो सके. यह निर्देश पर्यटकों के लिए गोवा पर्यटन विभाग द्वारा जारी परामर्श का हिस्सा है और इसका मकसद पर्यटकों की निजता की रक्षा, उनकी सुरक्षा और असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें ठगे जाने से बचाना है. जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य पर्यटकों/अपरिचित लोगों की अनुमति के बिना सेल्फी या तस्वीरें न लें, खासकर धूप सेंकने या समुद्र में तैरने के दौरान, ताकि उनकी निजता का सम्मान किया जा सके.
पर्यटकों को खतरनाक स्थानों पर ‘सेल्फी’ लेने से मना किया गया है. इसके साथ ही विभाग ने गोवा आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि विरासत स्थलों को नष्ट या क्षतिग्रस्त नहीं करें. परामर्श में यात्रियों से कहा गया है कि वे अवैध निजी टैक्सी का उपयोग नहीं करें और मीटर से किराया देने पर जोर दें. यात्रियों को पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत होटल आदि में ही ठहरने की सलाह दी गई है. (भाषा इनपुट के साथ)