21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ में आठ आतंकी ढेर, डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, इस साल मारे गये 120 आतंकवादी

GOC 15 Corps Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju and J&K DGP Dilbag Singh on encounters : जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ के बारे में बताया कि अंवतिपुरा में कल से आज तक में आठ आतंकी मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के सफाये के लिए आपरेशन आल आउट शुरु किया गया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल अबतक 120 आतंकी मुठभेड़ में मारे गये हैं.

श्रीनगर : जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ के बारे में बताया कि अंवतिपुरा में कल से आज तक में आठ आतंकी मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के सफाये के लिए आपरेशन आल आउट शुरु किया गया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल अबतक 120 आतंकी मुठभेड़ में मारे गये हैं.

बीएस राजू ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे यहां शांति चाहते हैं. मैं उन्हें आश्वासन देना चाहता हूं कि कुछ महीनों में वे यहां सबकुछ सामान्य पायेंगे.

सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को पुलवामा मुठभेड़ में दो और शोपियां मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पम्पोर इलाके के मीज में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि तलाशी में जुटे सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद अभियान मुठभेड़ में बदल गया. बल ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें बृहस्पतिवार को एक आतंकवादी मारा गया था और दो अन्य एक मस्जिद में घुस गये.

अधिकारी ने बताया कि बल ने रातभर मस्जिद को घेरे रखा, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुरक्षा बल ने आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे. बाद में धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखते हुए बल ने आतंकवादियों को मार गिराया.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों को मस्जिद से बाहर निकालने के लिए ना गोलीबारी की गई ना आईईडी का इस्तेमाल किया गया. आईजीपी ने कहा, ‘‘ संयम और पेशेवराना अनुभव काम आये. ना गोलीबारी की गई और ना आईईडी का इस्तेमाल. केवल आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया गया. मस्जिद की पवित्रता बनाये रखी.

मस्जिद के अंदर छुपे दोनों आतंकवादियों मारे गए हैं.” इस बीच, रक्षा प्रवक्त कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि शोपियां जिले के मुनांद-बंदपावा इलाके में दूसरी मुठभेड़ जोकि बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी, में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों ने चार और आतंकवादी मार गिराए .

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें