8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ मोइत्रा से अगर पुरुष मित्र के बारे में सवाल पूछे गए, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : निशिकांत दुबे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में वृहस्पतिवार को सांसद महुआ मोइत्रा संसद के एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने आज कहा कि एथिक्स कमेटी ने अगर महुआ मोइत्रा से उनके किसी पुरुष मित्र या होटल में किसी पुरुष मित्र के साथ रूकने से संबंधित प्रश्न पूछा है, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि महुआ मोइत्रा से एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने हवाई जहाज के टिकट और होटल के बिल के बारे में सवाल किया था. निशिकांत दुबे ने कहा है कि महुआ मोइत्रा ‘वूमेन विक्टिम कार्ड’ खेल रही हैं.

निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल की सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार लेने का आरोप लगाया था. इस मामले में वृहस्पतिवार को सांसद महुआ मोइत्रा संसद के एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं और बाद में उन्होंने यह आरोप लगाया था कि एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष ने उनसे व्यक्तिगत सवाल पूछकर उनका अपमान किया है. महुआ मोइत्रा पूछताछ के दौरान पूरे समय उपस्थित भी नहीं रहीं.


दर्शन हीरानंदानी का दावा हवाई यात्राऔर होटल के लिए भुगतान किया

जानकारी के अनुसार उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी ने अपने शपथपत्र में यह दावा किया है कि उन्होंने सांसद की विदेशों की हवाई यात्रा और होटल और कारों के लिए भुगतान किया है. निशिकांत दुबे ने कहा कि संसद की तरह ही एथिक्स समिति की बहस की कार्यवाही को शब्दशः रिकॉर्ड किया जाता है. निशिकांत दुबे ने कहा, अगर हिम्मत है तो कांग्रेस, जेडीयू सांसदों को कॉपी दिखानी चाहिए कि महुआ मोइत्रा से क्या पूछा गया. निशिकांत दुबे ने बीएसपी सांसद दानिश अली की इस मामले में आलोचना की और लिखा कि दानिश, इतना नीचे मत गिरो.

एथिक्स कमेटी ने वस्त्रहरण किया

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और कहा कि कमेटी ने पेशी के दौरान उनसे अनैतिक और अशोभनीय व्यवहार किया. उन्होंने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे जानबूझकर उन्हें अपमानित करने के लिए निजी सवाल पूछ रहे थे. वे एक तरह से कमेटी के सदस्यों के सामने मेरा वस्त्रहरण कर रहे थे.

निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर 15 अक्टूबर को लगाया आरोप

वहीं महुआ मोइत्रा के आरोपों पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि महुआ मोइत्रा ने जांच में सहयोग करने की बजाय उनका अपमान किया. वे पेशी के दौरान सवालों से क्रोधित हो गई और उनपर अनैतिक आरोप भी लगाए. ज्ञात हो कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर 15 अक्टूबर को यह आरोप लगाया था कि उन्होंने हाल के दिनों में संसद में जो सवाल पूछे हैं, वे अदाणी से संबंधित हैं और उन्हें पैसे लेकर पूछा गया है.

Also Read: West Bengal : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा, मैं निर्दोष हूं, ममता दीदी व अभिषेक बनर्जी सब जानते है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें