सोना खरीदने का शानदार मौका, GOLD रिकॉर्ड रेट से करीब 7 हजार रुपये सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट
Gold and Silver Rate : सोना और चांदी के रेट में कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. हलांकि कुछ दिनों में सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट आयी है. यहां तक की सोना अपने रिकॉर्ड दर से करीब 7 हजार रुपये सस्ता है. वहीं चांदी के रेट में भी 6 हजार रुपये से अधिक की कमी हुई है.
Gold and Silver Rate : सोना और चांदी के रेट में कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. हलांकि कुछ दिनों में सोना और चांदी के रेट में भारी गिरावट आयी है. यहां तक की सोना अपने रिकॉर्ड दर से करीब 7 हजार रुपये सस्ता है. वहीं चांदी के रेट में भी 6 हजार रुपये से अधिक की कमी हुई है.
मालूम हो पिछले साल जब पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा था, उस समय सर्राफा बाजारों में भारी तेजी दर्ज की गयी थी. सोना और चांदी अपने ऑलटाइम हाई रेट में पहुंच गये थे. 7 अगस्त 2020 को सोना का भाव रिकॉर्ड 56254 रुपये पर पहुंचा था. वहीं चांदी उस दिन 76008 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंचा था.
जबकि अगर आज की बात करें तो सोना का रेट 49393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी 69726 रुपये प्रति किलो ग्राम पर है. इस तरह सोना अपने रिकार्ड रेट से 6861 रुपये सस्ता है और चांदी 6282 रुपये प्रति किलो सस्ती है.
कुछ दिनों में इस तरह सोना और चांदी के रेट में दर्ज किया गया उतार-चढ़ाव
अगर सर्राफा बाजार में पिछले एक सप्ताह का रिकॉर्ड देखें तो पता चलेगा कि किस तरह से रेट में उतार और चढ़ाव आये हैं. नये साल में अगर 25 जनवरी के रेट की बात करें, तो उस दिन सोना 49186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि चांदी का रेट 66407 रुपये प्रति किलो ग्राम पर था.
Also Read: Gold Price Latest News : सोना खरीदने का शानदार मौका, यहां निवेश के साथ मिलेंगे कई फायदे
वहीं 29 जनवरी को सोना का रेट 49074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और चांदी का रेट 68337 रुपये प्रति किलो ग्राम पर था. शाम में दोनों के रेट में करीब 100 रुपये की कमी दर्ज की गयी थी.
Posted By – Arbind kumar mishra