Gold Price Today: शादियों के सीजन में चमक रहा सोने-चांदी का बाजार, आज कीमतों में मामूली बढ़ोतरी
Gold Price Today: शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में रौनक है. सोने-चांदी की मांग बढ़ रही है. वहीं, आज सोने-चांदी की कीमत (Gold and silver rate today) में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
देश में शादियों का सीजन चल रहा है जिससे के साथ ही सोने-चांदी (Gold and silver rate today) की मांग बढ़ी है. जिसके साथ ही सोना एक बार फिर चमका है.वहीं, आज की बात करें तो सोने की कीमत में आज मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है. आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 46 हजार 920 रुपए है जो कल से थोड़ी ज्यादा है बता दें कि कल 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 46 हजार 910 रुपए थी.
वहीं, बात चांदी की कीमत की करें तो सोमवार यानी आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 61 हजार 700 है जो पहले से थोड़ी महंगी हो गई है. वहीं, गुड्स रिटर्न वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 51 हजार 180 रुपए है. जो कल से थोड़ी ज्यादा है. वहीं, 5 दिसंबर को यूपी में 22 कैरेट सोने की कीमत 46 हजार 500 रुपए था जो आज बढ़ गया है. आज 22 कैरेट सोने की कीमत 46 हजार 510 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव 47 हजार 510 हो गया है. बता दें कि ज्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है. हालांकि कुछ लोग 18 कैरेट भी इस्तेमाल करते हैं. सोने शुद्धता कैरेट के हिसाब से बढ़ती जाती है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: कमजोर पड़ा ‘जवाद’, आज से छंट जायेंगे बादल, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
24 कैरेट सोने की शुद्धता 99 फीसदी होती है जबकि 22 कैरेट सोने की शुद्धता करीब 91 फीसदी के लगभग होती है. 22 कैरेट सोने में दूसरी धातुओं को मिलाया जाता है.
ऐसे जाने सोने-चांदी का भाव
22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने की कीमत जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दिया जा सकता है. मिस्ड कॉल देने के बाद कुछ देर में SMS के जरिए कीमत मिल जाता है. इसके अलावा लगातार जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं. तो अगर आप भी सोने की योजना बना रहे हैं तो कीमतों की जानकारी के लिए इन साइट्स पर जा सकते हैं.