गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने पर CM भगवंत मान बोले- मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को जल्द लाया जाएगा भारत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अहमदाबाद में हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा, गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. बराड़ को जल्द ही भारत लाया जाएगा.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का साजिशकर्ता गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया से पकड़ा गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कैलिफोर्निया पुलिस ने हमसे संपर्क किया है. जल्द ही गोल्डी बरार को भारत लाया जाएगा और उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: "There is a confirmed piece of news this morning. Being the Head of the State I tell you that a big gangster sitting in Canada, Goldy Brar has been detained in America," says Punjab CM Bhagwant Mann. pic.twitter.com/UxIlsWSrmJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
गोल्डी बराड़ को जल्द लाया जयेगा भारत- मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिलहाल गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अहमदाबाद में हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि, गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है. बराड़ को जल्द ही भारत लाया जाएगा और उसपर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार को जल्द न्याय मिल सके इसके लिए पंजाब सरकार लगातार प्रयास में जुटी है.
पंजाब पुलिस ने जारी किया था रेड कॉर्नर नोटिस
बताते चले कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को पंजाब के मानसा जिलें में कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने ली थी. इसके बाद पंजाब पुलिस ने बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की थी. बता दें कि रे़ड कॉर्नर नोटिस वैसे लोगों के खिलाफ किया जाता है, जो गंभीर अपराध कर विदेश भाग जाते हैं.
लॉरेंश बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है बराड़
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. बराड़ पंजाब के मुक्तसर साहिब में एक व्यक्ती की हत्या के बाद कनाडा चला गया था. इसके बाद वह फिर भारत आया और डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या कर विदेश भाग गया था. गोल्डी बराड़ ने इसके अलावा कई हत्याओं की साजिश रची है. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का भी सक्रिय सदस्य है.
मूसेवाला के पिता ने बताया अचीवमेंट
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बीते दिन गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर 2 कोरड़ रुपये का इनाम भी रखा था. उन्होंने कहा था कि भारत और पंजाब की सरकार अगर गोल्डी बराड़ को पकड़ने पर इनाम राशि नहीं देती है, तो वे स्वयं 2 करोड़ रुपये देंगे. हालांकि गोल्डी बराड़ के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर उन्होंने कहा कि यह मेरे और परिवार के लोगों के लिए बड़ा अचीवमेंट है. उसे जल्द भारत लाया जाए और कानूनी तरीके से सजा दी जानी चहिए.