कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पूरे विश्व में तबाही मची हुई है. दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 लाख के करीब पहुंच गया है. जबिक पूरे विश्व में इस बीमारी से अब तक लगभग चार लाख 18 हजार मौतें हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब हर कोई इस वैश्विक बीमारी से जरा हुआ है, ऐसे में एक अच्छी खबर यह है कि कुल संक्रमितों में से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा आधा से अधिक हैं. आधे से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं. अमेरिका, रूस, ब्राजील भारत, यूनाइटेड किंगडम इन सभी देशों में आंकड़े यही बता रहे हैं. भारत में तो देश में कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में 1,49,348 सक्रिय मामले हैं जबकि वर्तमान में सक्रिय मामलों से अधिक 1,62,379 मरीज ठीक हो हो चुके हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गयी है,. जबकि कोविड-19 के कारण अब तक लगभग एक लाख 17 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या साढ़े छह लाख है. कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित देशों में सूची में दूसरा स्थान रखने वाले ब्राजील में संक्रमितों की कुल संख्या साढ़े आठ लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि मौत का आंकड़ा 43000 तक पहुंच चुका है. ब्राजील में अबतक इस संक्रमण से चार लाख 28 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
तीसरा सबसे प्रभावित देश रूस में कोरोना संक्रमण के मामले पांच लाख बीस हजार से पार हो चुका है. जबकि यहां कोविड-19 संक्रमण से अब तक दो लाख 75 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि मौत का आंकड़ा सात हजार से करीब है. भारत में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में 11,929 नए मामले सामने आये हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 311मौतें भी हुई हैं. आंकड़ो के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के अब तक तीन लाख 20 हजार 922 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 1,49,348 सक्रिय मामले हैं जबकि सक्रिय मामलों से अधिक एक लाख 62 हजार 379 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Posted : By Pawan Singh