IRCTC/Indian Railways News: हावड़ा (जे कुंदन) : पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) और झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के बीच लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बाद पहली स्पेशल ट्रेन (Special Train) 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. हावड़ा एवं रांची के बीच शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) 15 अक्टूबर से दौड़ने लगेगी.
हावड़ा एवं रांची के बीच शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) 15 अक्टूबर से दौड़ेगी. टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) 13 अक्टूबर से शुरू हो गयी. हावड़ा से रांची आने वाली 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस में एग्यीक्यूटिव क्लास में 38 सीटें खाली हैं. चेयर कार में 334 सीट खाली है. वहीं, रांची से हावड़ा जाने वाली 02020 शताब्दी स्पेशल ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में 30 सीटें खाली हैं, तो चेयर कार में 141 सीटों की बुकिंग होनी बाकी है.
पूर्व रेलवे ने सोमवार (12 अक्टूबर, 2020) को यह जानकाकरी दी. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 02019/02020 हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल (वाया डानकुनी) हावड़ा से सुबह 6:05 बजे खुलेगी. यही ट्रेन रांची से दोपहर 1:45 बजे खुलेगी. रविवार को छोड़कर यह ट्रेन हर दिन (सोमवार से शनिवार तक) चलेगी. हावड़ा एवं रांची के बीच शताब्दी एक्सप्रेस से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: SBI के कर्मचारियों को महिलाओं ने बनाया बंधक, बैंक में जड़ा ताला, देर शाम पहुंची पुलिस…
उधर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार-सिकंदराबाद के बीच साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 02773 शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार की शाम को 4:05 बजे शालीमार स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन शाम 6:30 बजे सिकंदराबाद पहुंच जायेगी.
सिकंदराबाद से 02774 सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को सुबह 5:40 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 9:05 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, तीन एसी-2 और 14 एसी-3 कोच होंगे. यह स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, समलकोट, राजमुंदरी, रायनापदू और वारंगल स्टेशनों पर रुकेगी.
Also Read: IRCTC News/Indian Railways: बिहार, बंगाल के लिए तीन और स्पेशल ट्रेन, झारखंड के लोगों को भी फायदा
Posted By : Mithilesh Jha