Loading election data...

Good news: सेवानिवृत्त लोगों और जरूरतमंद बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार जल्द शुरू करेगी ‘योजना’

Retired, Needy, Elderly, Central government : नयी दिल्ली : देश के सेवानिवृत्त लोगों और अन्य जरूरतमंद बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार केंद्र सरकार जल्द ही एक योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को काम उपलब्ध करायेगी.

By Agency | March 17, 2021 2:35 PM

नयी दिल्ली : देश के सेवानिवृत्त लोगों और अन्य जरूरतमंद बुजुर्गों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार केंद्र सरकार जल्द ही एक योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को काम उपलब्ध करायेगी.

राज्यसभा में बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए बताया कि सेवानिवृत्त लोगों और अन्य जरूरतमंद बुजुर्गों को काम देने की खातिर सरकार जल्द ही एक योजना शुरू करने जा रही है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

उन्होंने कहा कि देश भर में 600 से अधिक बुजुर्ग आश्रय गृह हैं. इनमें 30,000 से अधिक वरिष्ठ जन रह रहे हैं. वहां इन्हें भोजन, स्वास्थ्य आदि सुविधाएं मिलती हैं. कुछ जगहों पर ‘डे केयर होम’ भी हैं. आठवले ने बताया 2011 की जनगणना के अनुसार, देश में बुजुर्गों की संख्या 10 करोड़ 38 लाख है.

द्रमुक सदस्य तिरूचि शिवा के पूरक प्रश्न के उत्तर में आठवले ने बताया कि बुजुर्गों के लिए पोषण सहायता योजना के तहत 2021-22 के लिए 2000 ग्राम पंचायतों और 200 नगरपालिकाओं को लिया जायेगा और 55 हजार बुजुर्गों को सहायता दी जायेगी. इसके लिए 39.6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने बताया कि इसी तरह 2022-23 में 5000 ग्राम पंचायतें और 500 नगर पालिकाएं इस योजना के तहत ली जायेंगी. कांग्रेस के नीरज डांगी के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसा कोई अध्ययन या सर्वे नहीं कराया है, जिससे पता चल सके कि कितने बुजुर्गों को पोषण की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version