मेडिकल और डेंटल कोर्स में OBC को 27 और EWS को 10 % आरक्षण देगी मोदी सरकार, इसी सत्र से मिलेगा लाभ
मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मेडिकल/डेंटल कोर्स के स्नातक और पीजी पाठ्यक्रम के लिए ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी. सरकार ने इस निर्णय को ऐतिहासिक और सोशल जस्टिस का प्रतीक बताया है.
मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मेडिकल/डेंटल कोर्स के स्नातक और पीजी पाठ्यक्रम के लिए ओबीसी को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की घोषणा की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. सरकार ने अपने इस निर्णय को ऐतिहासिक और सोशल जस्टिस का प्रतीक बताया है.
Our Govt has taken landmark decision for providing 27% reservation for OBCs & 10% reservation for Economically Weaker Section in All India Quota Scheme for UG & PG medical/dental courses from current academic yr… This'll create new paradigm of social justice in our country: PM pic.twitter.com/gy7c1p05Bq
— ANI (@ANI) July 29, 2021
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पीएम मोदी ने इस लंबित मुद्दे के प्रभावी समाधान का निर्देश मंत्रालयों को दिया है. बयान में कहा गया है कि इस निर्णय से एमबीबीएस में लगभग 1,500 ओबीसी छात्रों एवं पीजी में 2,500 ओबीसी छात्रों तथा एमबीबीएस में लगभग 550 आर्थिक रूप से पिछड़े और पीजी में लगभग 1,000 ईडब्ल्यूएस छात्रों को लाभ मिलेगा. यह आरक्षण इसी सत्र से लागू होगा.
Also Read: अलास्का में 8.2 तीव्रता का भूकंप, Tsunami की चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मोदी सरकार पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग दोनों को ही उचित आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी प्रतिबद्धता के कारण यह आरक्षण दिये जाने की घोषणा हुई है. सरकार के इस फैसले के बाद देशभर के ओबीसी छात्र अब किसी भी राज्य में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
Posted By : Rajneesh Anand