अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रायसीना संवाद के 8वें संस्करण में शामिल होने के लिए ताज पैलेस पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में क्वाड साथियों के साथ मिलकर अच्छा लगा. हम मानते हैं कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र 21वीं सदी में दुनिया की दिशा तय करेगा और इसकी शांति, स्थिरता और बढ़ती समृद्धि की रक्षा के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.
इधर, भारत द्वारा जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की एक बेहद सफल बैठक की मेजबानी करने के बाद अमेरिका ने कहा कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तक जिस तरह से उन्होंने जी-20 का नेतृत्व किया है, उसके लिए हम अपने भारतीय भागीदारों के आभारी हैं. जैसा कि आपने बताया कि अभी इस वर्ष बहुत कुछ और किया जाना है… भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की एक बहुत ही आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है.
Also Read: आखिर अजित डोभाल और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच क्या हुई बात ?
एस जयशंकर से विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की हुई चर्चा
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि कि भारत-अमेरिका साझेदारी पर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उनके भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के बीच नयी दिल्ली में चर्चा की गयी. प्राइस ने भारत के साथ संबंधों को अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि हम भारत के साथ मिलकर हर उस चीज पर काम करते हैं, जो हमारे लिए प्राथमिकता है और जो भारत के लिए भी प्राथमिकता है… इसमें हमारी आपसी समृद्धि को बढ़ाना, लोकतंत्र का समर्थन करना, जलवायु संकट पर काबू पाना और अंतरराष्ट्रीय कानून पर आधारित शासन को कायम रखना शामिल है.
भाषा इनपुट के साथ
US Secretary of State Blinken arrives for Quad Foreign Ministers meet
Read @ANI Story | https://t.co/r1VAFKbeqC#AntonyBlinken #QuadForeignMinistersmeet #USA pic.twitter.com/Z9Ql9JYmUT
— ANI Digital (@ani_digital) March 3, 2023