12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Doodle Coronavirus prevention : गूगल ने डूडल बनाकर बताई मास्क की अहमियत, कहा- कोरोना से बचने के लिए करें ये काम

Google Doodle Coronavirus prevention : देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस मिलने के बाद से जहां सभी चिंतित हैं. वहीं गूगल ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. Google, google doodle games, google doodle 2021, google doodle today india, google doodle mask, google doodle wear a mask, google doodle today, google doodle today in india, google doodle meaning in hindi

  • खांसी या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें

  • अपने आंख, नाक या मुंह को न छुएं

Google Doodle Coronavirus prevention : देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस मिलने के बाद से जहां सभी चिंतित हैं. वहीं गूगल ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. दरअसल गूगल की ओर से लोगों को संदेश देने और किसी को याद करने के लिए डूडल बनाने का काम किया जाता है. गूगल प्रत्येक दिन किसी महान शख्सियत को याद करते हुए या लोगों को जागरूक करने के लिए डूडल बनाता है जो लोगों को पसंद आता है. आज भी गूगल ने डूडल बनाकर लोगों को मास्क की अहमियत बताई है.

आज के डूडल की बात करें तो ये मास्क को लेकर है, जिसमें लोगों के लिए मास्क कितना जरूरी है, इस बात की जानकारी देने का काम किया गया है. यही नहीं डूडल में कोरोना वायरस से बचने के निर्देश दिये गये हैं. डूडल में मास्क को लेकर संदेश दिया गया है, ‘वियर ए मास्क, सेव लाइव्स इसका मतलब है कि मास्क पहनिए, लोगों की जान बचाइए….आगे संदेश में है कि वियर ए फेस कवर (चेकरे को कवर करके रखें), वॉश योर हैंड्स (अपने हाथों को धोएं), कीप ए सेफ डिस्टेंस (सुरक्षित दूरी बनाने का काम करें).

अन्य संदेश कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए…

-अपने हाथों को लगातार साफ करें. साबुन और पानी का उपयोग करें, या सैनेटाइज का उपयोग करें.

-खांसी या छींकने वाले किसी भी व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

-मास्क पहनें.

-अपने आंख, नाक या मुंह को न छुएं.

Also Read: महाराष्ट्र में कोरोना के 47 हजार नये मामले, रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम भेजी

-खांसने या छींकने पर अपने नाक और मुंह को अपनी कोहनी से ढक लें.

-यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें.

-यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई होती है, तो उपचार कराएं.

यदि आपको याद हो तो इससे पहले, गूगल ने डूडल बनाकर कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने का काम किया था. गूगल ने अपने डूडल में डॉक्टरों, नर्सों, डिलिवरी स्टाफ, किसानों जैसे आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को डूडल बनाकर धन्यवाद दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel