Gujarat : ‘हीराबा भी कर रही हैं नाटक’, पीएम मोदी की मां का मजाक उड़ाते ‘आप’ नेता इटालिया का वीडियो वायरल
वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, ‘‘आप ‘नीच' नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते. और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं. मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है.''
आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया इन दिनों चर्चा में हैं. इस बीच भाजपा ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे कुछ ऐसी बातें करते नजर आ रहे हैं जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. दरअसल भाजपा ने गोपाल इटालिया का एक नया वीडियो गुरुवार को जारी किया जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां का कथित तौर पर मजाक उड़ाते सुने जा सकते हैं.
हीराबा भी नाटक कर रही हैं
गुजरात भाजपा ने वीडियो जारी किया और पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने भी इसे ट्वीट किया है. इसकी तारीख ज्ञात नहीं है लेकिन यह पुराना लगता है. इटालिया प्रधानमंत्री के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बयान दर्ज कराने गुरुवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय पहुंचे थे तो उन्हें कुछ घंटे के लिए रोका गया. चलती कार में बनाये गये इस नये वीडियो में इटालिया को कथित रूप से कहते सुना जा सकता है, ‘‘आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते. और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं. मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है.”
यज्ञेश दवे ने वीडियो ट्वीट किया
अहमदाबाद में गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक यज्ञेश दवे ने वीडियो ट्वीट किया जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने आलोचना शुरू कर दी. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता यमल व्यास ने आप नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि इस आदमी की संस्कृति देखिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय मां राजनीति में नहीं हैं. उनके लिए इतनी निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल गुजरात की संस्कृति नहीं है.
Also Read: Gujarat Election 2022: सांप्रदायिक दंगों के बाद 2002 में नरेंद्र मोदी ने निकाली थी ‘गौरव यात्रा’
स्मृति ईरानी ने साधा निशाना
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर इटालिया का वीडियो साझा करते हुए आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल, आपके आशीर्वाद से अभद्र भाषा बोलने वाले गोपाल इटालिया अब हीरा बा के लिए अपशब्द कह रहे हैं. मैं कोई नाराजगी नहीं जता रही, मैं यह नहीं दिखाना चाहती कि गुजराती कितने नाराज हैं, लेकिन यह जान लें कि आपको आंका गया है और आपकी पार्टी गुजरात में चुनावी रूप से समाप्त हो जाएगी. अब जनता न्याय करेगी.
अमित मालवीय ने क्या कहा
भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने इटालिया को सिलसिलेवार अभद्रता करने वाला व्यक्ति बताया. इटालिया ने पहले अपने बचाव में कहा था कि भाजपा उन पर निशाना साध रही है क्योंकि वह पाटीदार हैं। इससे पहले भाजपा ने उनके दो वीडियो जारी किये थे. इनमें से एक में वह मोदी के लिए अपशब्द बोलते और दूसरे में महिलाओं को मंदिर नहीं जाने की सलाह देते सुने जा सकते हैं.