21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, टीम ने 15 भट्ठियां तोड़ी, तीन आरोपी पर मामला दर्ज

आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर शराब के अवैध कारोबारियों पर एक्शन लिया. इस दौरान अवैध तरीके से बनाई गई 15 भट्ठियां तोड़ीं, 4,000 किलो से अधिक लहन नष्ट किया. वहीं, 290 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया.

गोरखपुर जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की. आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर शराब के अवैध कारोबारियों पर एक्शन लिया. इस दौरान अवैध तरीके से बनाई गई 15 भट्ठियां तोड़ीं, 4,000 किलो से अधिक लहन नष्ट किया. वहीं, 290 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया गया. आबकारी विभाग की टीम ने तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया.

Also Read: UP में गैस सिलेंडर ढोने से मुक्ति, गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने किया PNG का उद्घाटन

बताया जाता है कि राजघाट थाना क्षेत्र के चकरा अव्वल एंव अमरुतानी और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गोपालपुर में छापा मारकर 15 से अधिक भट्ठियां पकड़ी. यहां अवैध तरीके से शराब बनाई जा रही थी. आबकारी टीम ने धधक रहीं भट्ठियों को तोड़ दिया. वहीं, आसपास छिपाकर रखा गया 4,000 किलो से अधिक लहन नष्ट कर दिया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने करीब 290 लीटर अवैध शराब भी बरामद किया.

Also Read: Navratri 2021: 27 साल से जारी शक्ति पूजा को फिर करेंगे CM योगी, दशमी पर दंडाधिकारी बन करेंगे श्रीराम का तिलक

तीन कारोबारियों पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. बताते चलें कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार चलता है. कई मामलों की सूचना आबकारी विभाग को नहीं मिल पाती है. इस बार सूचना मिली तो विभाग ने फौरन कार्रवाई की. अभियान में रितेश सिंह, वकील सिंह, सुनील राय, धर्मेंद्र चौधरी, रणजीत सिंह, मनोज दिक्षित, अमरेंद्र सिंह, कंचन पान्डेय, वीरेंद्र कुमार, श्यामबिहारी शामिल रहे.

(इनपुट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें