Loading election data...

कोरोना की चपेट में पत्रकारों के आने से सरकार अलर्ट, जारी किया परामर्श

देश के कई हिस्सों में पत्रकार (Journalist) भी अब कोरोनावायरस (Coronavirus) के शिकार होने लगे हैं. लगातार पत्रकारों में वायरस के लक्षण मिलने की खबर के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इसको लेकर सभी मीडिया संस्थानों को परामर्श जारी की है. परामर्श में कहा गया है कि मीडिया संस्थान अपने पत्रकारों का विशेष ख्याल रखें.

By AvinishKumar Mishra | April 22, 2020 4:01 PM

नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में पत्रकार भी अब कोरोनावायरस के शिकार होने लगे हैं. लगातार पत्रकारों में वायरस के लक्षण मिलने की खबर के बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गयी है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसको लेकर सभी मीडिया संस्थानों को परामर्श जारी की है. परामर्श में कहा गया है कि मीडिया संस्थान अपने पत्रकारों का विशेष ख्याल रखें.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी संस्थान अपने यहां काम कर रहे पत्रकारों का ध्यान रखें. विशेषकर रिपोर्टरों को किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत मेडिकल सलाह लें.

Also Read: RSS भी हुआ डिजिटल, मोहन भागवत इस रविवार ONLINE करेंगे संबोधित

एमआईबी ने कहा कि सभी मीडिया से जुड़े लोग कोरोनावायरस कवरेज के दौरान एहतियात बरतें. मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्रालय को पता चला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में संक्रमण की घटनाओं को कवर करने के दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.’

सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक जी. सी. एरोन द्वारा जारी किये गये इस पत्र में कहा गया है की कई जगहों पर देखा जा रहा है कि बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण के के संपर्क में आ रहे हैं. मीडिया कर्मी कोरोना हॉटस्पॉट व कन्टेनमेंट जोन को कवर करते समय जरूरी सावधानी बरतें.

Also Read: घर पर अखबार पहुंचाने संबंधी मामले पर कोर्ट ने मांगा महाराष्ट्र सरकार से जवाब

मुंबई में 53 पत्रकार संक्रमित– बृहन्मुंबई महानगरपालिका ( BMC) ने मुंबई के कई पत्रकारों का टेस्ट कराया था, जिसमें से 53 पत्रकार संक्रमित निकले. जबकि चेन्नई में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. वहीं राजधानी दिल्ली में आज से पत्रकारों का कोरोना टेस्ट किया जायेगा.

Also Read: Coronavirus : मुंबई में 53 मीडियाकर्मी भी आये कोरोना वायरस की चपेट में, अधिकतर में कोई लक्षण नहीं

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि मीडिया कर्मियों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना बहुत ही दुखद खबर है. हमारा आप सब से यह आग्रह है कि जब भी आप न्यूज कवरेज के लिए जाते हैं, तो अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Next Article

Exit mobile version