COVID19 Vaccine कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के बीच देश में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज पकड़ रही है. भारत में रविवार को कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 74,14,48,134 हो गया है. वहीं, आज 40,08,636 लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई है. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के कुल 37,69,85,098 व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की खुराक ले ली है. जबकि, 45-60 एज ग्रुप के 21,75,68,777 और 60 प्लस एज ग्रुप के 14,34,46,365 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.
बता दें कि देश में कोविड की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी के मद्देनजर तमाम तरह के एहतियाती कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोविड-19 के गंभीर परिणामों से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन जरूर कराएं. सरकार की यह कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी का वैक्सीनेशन कर दिया जाए, ताकि कोरोना से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.
With over 74 crore COVID vaccines administered so far, India marches another achievement in its fight against #COVID19: Government of India pic.twitter.com/lF9PgIHKJg
— ANI (@ANI) September 12, 2021
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि देश में शुक्रवार को 65.27 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. जिसके बाद भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 73 करोड़ हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 338 मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 4,42,655 पर पहुंच गयी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में 6,595 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,84,921 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.16 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 97.51 प्रतिशत दर्ज की गयी.
उल्लेखनीय है कि देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई 2021 को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
Also Read: जम्मू-कश्मीर: बारामुला में बादल फटने से तीन नाबालिगों सहित 4 की मौत, एक अब भी लापता