गोविंदानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बताया फर्जी, कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

Govindananda Saraswati: ज्योतिर्मठ ट्रस्ट के स्वामी गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराजा पर रविवार को जमकर निशाना साधा.

By ArbindKumar Mishra | July 21, 2024 10:12 PM

Govindananda Saraswati: स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नकली बाबा बताया. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर भी हमला बोला. गोविंदानंद सरस्वती ने कहा, अविमुक्तेश्वरानंद को कांग्रेस पार्टी संपूर्ण समर्थन दे रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने 13 सितंबर 2022 को उन्हें पूज्य शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के रूप में संबोधित करते हुए पत्र लिखा. जब सुप्रीम कोर्ट ने स्टे जारी कर दिया था, तब प्रियंका गांधी वाड्रा ने अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य के रूप में संबोधित करते हुए पत्र कैसे लिखा?

गोविंदानंद सरस्वती ने प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगने की मांग की

स्वाती गोविंदानंद सरस्वती ने कहा, क्या कांग्रेस तय करेगी कि शंकराचार्य कौन है? वे नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े हो गए तो कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा या तो पत्र लिखने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या फिर हम उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना ​​का मामला दायर करेंगे.

गोविंदानंद सरस्वती ने अविमुक्तेश्वरानंद को बताया भगोड़ा

ज्योतिर्मठ के गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर हमला जारी रखते हुए कहा, वाराणसी कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को भगोड़ा घोषित किया था. हम सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहते हैं हमें न्याय चाहिए. उन्होंने कहा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अविमुक्तेश्वरानंद लोगों को मार रहे हैं, अपहरण कर रहे हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं, संन्यासी बनकर शादियों में शामिल हो रहे हैं. वह कह रहे हैं कि केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब हो गया है, क्या उन्हें सोने और पीतल में फर्क भी पता है.

बाबा रामदेव को दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों

Next Article

Exit mobile version