21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कोंथूजाम ने थामा भाजपा का दामन

Govindas Konthoujam : भाजपा नेता अनिल बलूनी द्वारा रविवार सुबह किये गये ट्वीट का सस्पेंस खत्म हो गया है. जी हां...कांग्रेस की मणिपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोविनदास कोंथूजाम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है.

  • मणिपुर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कोंथूजाम ने थामा भाजपा का दामन

  • अनिल बलूनी की मौजूदगी में कोंथूजाम को भाजपा की सदस्यता दी गई

  • भाजपा नेता अनिल बलूनी द्वारा रविवार सुबह किये गये ट्वीट का सस्पेंस खत्म

Govindas Konthoujam : भाजपा नेता अनिल बलूनी द्वारा रविवार सुबह किये गये ट्वीट का सस्पेंस खत्म हो गया है. जी हां…कांग्रेस की मणिपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोविनदास कोंथूजाम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. राजधानी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह, राज्य के केंद्रीय प्रभारी संबित पात्रा और राज्यसभा सदस्य व पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में कोंथूजाम को भाजपा की सदस्यता देने का काम किया गया.

इस अवसर पर बलूनी ने कहा कि हम भाजपा परिवार में उनका स्वागत करते हैं. वहीं पात्रा ने कहा कि कोंथूजाम न सिर्फ मणिपुर, बल्कि समूचे पूर्वोत्तर का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. आगे भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों पर मुहर है.

मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कामकाज से मणिपुर की जनता बहुत प्रभावित है तथा वह भाजपा से जुड़ना चाहती है. कोंथूजाम ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी के लिए मैं पूरे मन से काम करूंगा और पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसके अनुसार काम करूंगा. अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत दिलाकर सत्ता में वापसी के लिए दिल लगाकर काम करूंगा.

मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा : यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों कोंथूजाम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

अनिल बलूनी का ट्वीट : गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने आज सुबह एक ट्वीट किया था जिसके बाद से राजनीति गरम थी. दरअसल उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे कोई प्रतिष्ठित शख्सियत भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि अपने ट्वीट में अभी उन्होंने नाम की घोषणा नहीं की थी. आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता जितिन प्रसाद भी भाजपा में शामिल हुए थे.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें