Govt Benefit Schemes : दो बच्चे वालों को सरकारी योजना का मिले लाभ, सदन में उठी मांग
Govt Benefit Schemes : दो बच्चों वाले परिवारों को ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले. जानें राज्यसभा में क्या उठी मांग.
Govt Benefit Schemes : राज्यसभा में शुक्रवार को बीजेपी के एक सांसद ने देश की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई, साथ ही सरकार से मांग की कि गरीब कल्याण सहित केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलना चाहिए जिनके दो बच्चे हैं. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी के अनिल सुखदेव बोंडे ने कहा कि देश में गरीब कल्याण योजना क्रियान्वित है और इसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है. इसी प्रकार गरीबों को आवास, शौचालय और आयुष्मान भारत सहित कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
अनिल सुखदेव बोंडे ने कहा कि भारत की जनसंख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक परिवार में दो बच्चे अपेक्षित है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ परिवार में दो से ज्यादा बच्चे हैं. आठ से 10 बच्चों तक को किसी-किसी परिवार में जन्म दे दिया जाता है. उनके लिए कोई बंधन नहीं माना जाता है. जनसंख्या विस्तार का ख्याल भी नहीं रखा जाता है. इसलिए गरीब कल्याण योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए एक परिवार में दो बच्चे की पात्रता रखा जाना जरूरी है.
अनिल सुखदेव बोंडे ने दी ये दलील
राज्यसभा में अनिल सुखदेव बोंडे ने दलील दी कि राशन जैसी योजना में प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज दिया जाता है. ऐसे में जिन परिवारों में अधिक बच्चे होते हैं, उन्हें अधिक अनाज देना पड़ता है. इसी प्रकार आवास सहित अन्य योजनाओं में होता है. यानी यह दो बच्चों को जन्म देने वाले परिवार के ऊपर अन्याय है. जो संविधान मानता है और जो कानून के अनुसार देश के भलाई के लिए दो बच्चों को जन्म देता है, उसको कम लाभ मिलता है.
Read Also : Monsoon Session of Parliament: राज्यसभा में फिर से भड़कीं जया बच्चन, विपक्ष ने किया वॉकआउट
यह देश के लिए हित में होगा
आगे उन्होंने कहा कि इसलिए गरीब कल्याण योजना तथा अन्य लाभकारी योजनाओं के लिए दो बच्चों के परिवार को ही पात्रता मिलनी चाहिए ताकि गरीब कल्याण के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण का कार्य भी हो. यह देश के लिए हित में होगा. बीजेपी सदस्य ने अन्य सदस्यों से देश हित में उनकी मांग का समर्थन करने का आह्वान भी किया.
(इनपुट एजेंसी)