Govt Job : 51,000 से अधिक लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ दिया रोजगार

Govt Job : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किया. उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा के युवाओं को खास बधाई दी.

By Amitabh Kumar | October 29, 2024 11:25 AM

Govt Job : पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इस उत्सव के माहौल में, आज इस शुभ दिन पर, सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को दिए जा रहे हैं. मैं हार्दिक बधाई देता हूं और आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. केंद्र सरकार में देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की हरियाणा में एक विशेष पहचान है. वहां की सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है. यह बिना किसी खर्च के और बिना किसी पर्ची के हो रहा है. मैं विशेष रूप से उन युवाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने हरियाणा में नियुक्ति पत्र प्राप्त किए हैं.

इन सरकारी मंत्रालयों में युवाओं को दी गई नौकरी

इससे पहले पीएमओ की ओर से एक बयान जारी किया गया था. इसमें जानकारी दी गई थी कि देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा और देशभर से चयनित नवनियुक्त युवा विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किए जाएंगे. इनमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित केंद्र सरकार के कुछ अन्य विभाग और मंत्रालय शामिल हैं.

Read Also : PM: स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग की सेवा होगी शुरू

प्रशिक्षण आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा

नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ के जरिये प्रशिक्षित भी किया जाएगा. यह प्रशिक्षण आईगॉट कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन दिया जाएगा. इस पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जो युवाओं को प्रभावी ढंग से अपनी भूमिका निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version