जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) मनोज सिन्हा ने बुधवार को जम्मू में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी पैसा उनके लिए ‘गौ मांस’ के समान है. जम्मू-कश्मीर के एलजी ने कहा कि सरकार के एक-एक पैसे का इस्तेमाल प्रदेश की जनता के कल्याण में होगा. जनता के पैसे पर अमीर बनने के दिन अब लद गये.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दरबार को जम्मू ले जाने की व्यवस्था अब खत्म कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि दरबार को श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर ले जाने का असर जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर पड़ता था. इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम करता था. जम्मू-कश्मीर में अब कुछ लोगों की मनमानी नहीं चलेगी. जनता का पैसा जनता के कल्याण पर ही खर्च होगा.
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि अब तक जिन लोगों ने जनता के पैसे पर राज किया है और अपनी जेब भरी है, वे यह जान लें कि अब उनकी मनमानी नहीं चलने वाली है. श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले साल अगस्त में वह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बने थे. जब वह यहां आये, तो उन्होंने देखा कि 200 से ज्यादा ट्रकों में भरकर कागजात भेजे गये. ये ट्रक कितने दिनों में पहुंचे, इसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला.
#WATCH Jammu | It's being said that stopping Darbar Move will affect J&K's economy…There was a huge racket that wanted it to continue. Now it's been converted into e-office…For me, Govt money is like "Gau Maas", every penny will be used for J&K's benefit: Lt Gov Manoj Sinha pic.twitter.com/OkDGLNoRWC
— ANI (@ANI) September 22, 2021
उपराज्यपाल श्री सिन्हा ने कहा कि इसके पीछे बड़ा रैकेट काम करता था. बहुत सी फाइलें रास्ते से गायब हो जातीं थीं. इसलिए कुछ लोग चाहते थे कि दरबार को शिफ्ट करने की व्यवस्था बनी रहे, लेकिन उन्होंने इसे खत्म कर दिया है. दरबार को जम्मू या श्रीनगर शिफ्ट करने की बजाय उन्होंने इसे ई-ऑफिस में बदल दिया है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से यह व्यवस्था चल रही थी, ताकि उनकी कमाई होती रहे. लेकिन,अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए, जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों के लिए जो जरूरी होगा, सरकार हर काम करेगी. लेकिन, बेवजह और फिजूलखर्ची को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Posted By: Mithilesh Jha