Government Calendar: भारत सरकार ने जारी किया आधिकारिक कैलेंडर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री एल मुरुगन ने किया अनावरण

Government Calendar: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल भवन में भारत सरकार के आधिकारिक कैलेंडर का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं. उनकी योजनाओं से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.

By Pritish Sahay | January 7, 2025 9:35 PM

Government Calendar: केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत सरकार के आधिकारिक कैलेंडर को लॉन्च किया. उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन भी थे. सोमवार को रेल भवन में भारत सरकार के आधिकारिक कैलेंडर का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करते हैं. उनकी योजनाओं से लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है. किसानों के लिए काम हो या महिलाओं के विकास के लिए किया गया काम, इन सबका जिक्र कैलेंडर में किया गया है.  

कैलेंडर में सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि  कैलेंडर के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रौद्योगिकी, किसान और कृषि, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढांचे, स्वच्छ भारत के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल और एथलीटों समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों पर सरकार की ओर से किए गए कामों को उजागर किया गया है. केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि कैलेंडर का विषय सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से लोक कल्याण है. वैष्णव ने कहा कि अगर आप कैलेंडर देखते हैं तो यह साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के माध्यम से देश के लोगों के जीवन में कैसा बदलाव आया है.

11 जनवरी को पुणे पब्लिक पॉलिसी फेस्टिवल को संबोधित करेंगे वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव 11 जनवरी 2025 को पुणे पब्लिक पॉलिसी फेस्टिवल (PPPF 2025) के दूसरे संस्करण में मुख्य भाषण देंगे. कार्यक्रम पुणे के गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स और भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाएगा. इस बार का फेस्टिवल भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विषय पर केंद्रित होगा. दो दिवसीय इस फेस्टिवल में शिक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

मंत्री मुरलीधर मोहन समेत कई और लोग बनेंगे वक्ता

कार्यक्रम के दूसरे दिन ‘भारत के युवाओं की क्षमता को शिक्षा के माध्यम से तैयार करना, 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति और शहरी विकास की चुनौतियां’ जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में कार्तिक मुरलीधरन, असीम गुप्ता समेत कई और लोग अपनी राय और सुझाव देंगे. इसके अलावा नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहन और भारत के पूर्व विदेश सचिव विजय गोखले भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version