ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज सहित कई शरणार्थियों ने गाया राष्ट्रगान, VIDEO में देखें ये गौरव का क्षण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश का मान बढ़ाते हुए शरणार्थियों ने राष्ट्र गान गाया. उनके योगदान को देखकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. वीडियो में अफगानिस्तान, म्यांमा, श्रीलंका और कैमरून के 12 कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ राष्ट्रगान गाते नजर आए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2022 12:00 PM
an image

भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे चार देशों के 12 गायकों ने देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया और देश के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में अफगानिस्तान, म्यांमा, श्रीलंका और कैमरून के 12 कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं.

शरणार्थियों ने गाया राष्ट्रगान

मंत्रालय की ओर से 14 अगस्त को साझा किए गए इस वीडियो को ट्विटर पर 12,000 से अधिक ‘लाइक’ मिल चुके थे और 3,800 से अधिक बार इसे रीट्वीट किया गया. भारत ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कई भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. मंत्रालय ने ट्वीट किया, दुनिया भर के लोग भारत के प्रति प्यार व्यक्त कर रहे हैं. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और चार देशों के 12 शरणार्थी गायकों ने राष्ट्रगान गाया.


नोएडा के एक स्टूडियो में गाया गया यह राष्ट्रगान

इस वीडियो को नोएडा के एक स्टूडियो में फिल्माया गया है. इसका शीर्षक ”भारत के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता दिखाते हुए: भारत में रहने वाले शरणार्थियों द्वारा सम्मान.” है. इस वीडियो के अंत में संयुक्त राष्ट्र और यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त) के ‘चिह्न’ (लोगो) नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी यह वीडियो साझा किया था. यूएनएचसीआर इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और 12 शरणार्थी गायकों ने राष्ट्रगान गाया… हम भारत को उसकी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हैं. हम भारत सरकार और उसके लोगों का करुणा, प्रेम और समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.” (भाषा)

Exit mobile version