Great conjunction : 21 दिसंबर को आकाश में दिखेगा बृहस्पति और शनि के मिलन का दुर्लभ नजारा
Great conjunction of jupiter and saturn on 21 december : 21 दिसंबर की रात बहुत खास होने वाली है. इस दिन आसमान में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कोलकाता के एम पी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देबी प्रसाद दुआरी ने बताया कि इस दिन बृहस्पति और शनि ग्रह बहुत करीब आ जायेंगे.
21 दिसंबर की रात बहुत खास होने वाली है. इस दिन आसमान में एक दुर्लभ नजारा देखने को मिलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कोलकाता के एम पी बिड़ला तारामंडल के निदेशक देबी प्रसाद दुआरी ने बताया कि इस दिन बृहस्पति और शनि ग्रह बहुत करीब आ जायेंगे.
उन्होंने बताया कि यह खगोलीय घटना करीब चार सौ साल बाद होने वाली है. दोनों ग्रह चमकीले तारे की दिखेंगे. दोनों ग्रहों को 1623 के बाद से कभी इतने करीब नहीं देखा गया.
तारामंडल के निदेशक ने बताया कि जब दो खगोलीय पिंड पृथ्वी से एक दूसरे के बहुत करीब नजर आते हैं तो इस घटनाक्रम को ‘कंजक्शन’ कहते हैं. शनि तथा बृहस्पति के इस तरह के मिलन को ‘ग्रेट कंजक्शन’ कहते हैं.
2020 के बाद यह दोनों ग्रह 15 मार्च, 2080 को फिर इतने करीब आयेंगे. 21 दिसंबर को दोनों ग्रहों के बीच की दूरी करीब 73.5 करोड़ किलोमीटर होगी. हर दिन ये दोनों एक दूसरे के थोड़े करीब आते जाएंगे. भारत में अधिकतर शहरों में सूर्यास्त के बाद इस अद्भुत घटना को देखा जा सकेगा.
Also Read: अंबानी और अडाणी के दबाव में पास हुए कृषि बिल, जानें इस वायरल खबर की सच्चाई
Posted By : Rajneesh Anand