11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता : शोपिया में मुठभेड़ के दौरान 5 आतंकवादी ढेर, अब तक मारे गये 106 टेररिस्ट

जम्मू-कश्मीर के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हो गये है. राज्य पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार को बुधवार की दोपहर करीब 1:45 बजे संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था. भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने श्रीनगर में बताया कि शोपियां जिले के सुगू इलाके में मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सुगू इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर हो गये है. राज्य पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार को बुधवार की दोपहर करीब 1:45 बजे संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था. भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने श्रीनगर में बताया कि शोपियां जिले के सुगू इलाके में मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए.

Also Read: मोदी सरकार के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में अब तक 1149 आतंकवादी ढेर, इस साल 101

जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर आज 0145 बजे संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था। ऑपरेशन जारी है. उधर, कश्मीर जोन की पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि शोपियां जिले के सुगू इलाके में अब तक 5 अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं, ऑपरेशन चल रहा है. हालांकि, मारे गये आतंकवादियों के संगठन की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

इसके साथ ही, इस साल जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने वाले आतंकवादियों की संख्या 106 तक पहुंच गयी है. SATP (south asia rerrorism portal) के अनुसार, इस साल 8 जून तक सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 101 आतंकवादी मारे गये थे, लेकिन शोपिया के सुगू में बुधवार को पांच अन्य आतंकवादियों के ढेर होने के बाद यह संख्या 106 तक पहुंच गयी है.

SATP के आंकड़ों के अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से लेकर अब तक कुल 1149 आतंकवादी मारे गये हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2014 के दौरान जम्मू-कश्मीर में 114 आतंकवादी मारे गये थे. वहीं, 2015 में 115, 2016 में 165, 2017 में 220, 2018 में 271, 2019 में 163 और इस साल अब तक सुरक्षा बलों ने 106 आतंकवादियों को मार गिराया है.

आंकड़ों के अनुसार, 2001 में देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल के दौरान जम्‍मू-कश्‍मीर में सबसे अधिक आतंकवादी मारे गये थे. SATP के आंकड़ों के अनुसार, 2001 में सुरक्षा बलों ने 2345 मुठभेड़ के दौरान करीब 2345 आतंवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें