Jammu Kashmir: मेंढर सेक्टर में LOC के पास फटा ग्रेनेड, सेना के दो जवानों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में भारतीय सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की मौत हो गई. दोनों पुंछ के मेंढर सेक्टर में एक गश्ती दल का हिस्सा थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 12:16 PM

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार देर रात एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट में भारतीय सेना के एक कप्तान और एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. वे पुंछ के मेंढर सेक्टर में एक गश्ती दल का हिस्सा थे.

ग्रेनेड विस्फोट में दो अधिकारी का निधन

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “जुलाई की रात, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ, जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे.” विस्फोट के परिणामस्वरूप सैनिक घायल हो गए, जिन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर द्वारा उधमपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया.”


रॉकेट लॉन्चर अभ्यास में जवान हुए थे घायल

मेंढर सेक्टर को आतंकवादियों की ओर से देश में घुसपैठ करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है. बीते 6 जुलाई को पुंछ जिले के झूला में नियंत्रण रेखा से लगे भेरा इलाके में रॉकेट लॉन्चर अभ्यास के दौरान हुए दुर्घटना में सेना के दो जवान घायल हो गए थे.

Also Read: Jammu Kashmir: पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग पर आतंकी हमला, CRPF का एक जवान शहीद, पूरे इलाके की घेराबंदी
पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग पर आतंकी हमला

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में आतंकवादियों ने पुलवामा के गंगू क्रॉसिंग के पास एक चेक पोस्ट पर पुलिस और सीआरपीएफ (CRPF) कर्मियों पर हमला किया. इस घटना में CRPF का एक जवान शहीद हो गया है. वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च ऑपरेशन चला रही है. बता दें, जम्मू कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमलों में खासा इजाफा हुआ है. आए दिन सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़प हो रही है. अधिकारी ने बताया कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुलवामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version