Greta Thunberg Toolkit Case क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तार को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इन सबके बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संबित पात्रा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि दिशा रवि मामले में जिस तरह का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है वह चौकाने वाला है. यह टूलकिट देश को तोड़ने वाला था. उस टूलकिट के षड्यंत्र का पर्दाफाश दिल्ली पुलिस ने किया है, जो व्यक्ति देश को तोड़ने का काम करे कानून को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
Regarding Disha Ravi, Delhi Police's press briefing spoke volumes about conspiracy behind Toolkit. Those trying to politicise it should answer if country's sovereignty & integrity isn't imp?Tukde-tukde gang trying to divide country through Toolkit,has to face law:Sambit Patra,BJP pic.twitter.com/AIMzXxIFl9
— ANI (@ANI) February 15, 2021
गौर हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े विपक्षी नेताओं ने सरकार को इस मसले पर सरकार को घेरा है. वहीं, दिल्ली पुलिस अब दिशा रवि के साथियों की तलाश में है. दिशा रवि को बेंगलुरु से गिरफ्तार किये जाने के साथ ही दिल्ली पुलिस अब मामले में अब तीन अन्य की तलाश में जुटी है. पुलिस इस मामले में खालिस्तान कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि टूलकिट केस में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बेंगलुरु से 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया था. इसी क्रम में लॉयर एक्टिविस्ट निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. रविवार को दिशा रवि को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें पुलिस के पांच दिन की रिमांड में भेजा गया है.
Also Read: Farmers Protest : मेरठ में 28 फरवरी को किसान महापंचायत में शामिल होंगे अरविंद केजरीवालUpload By Samir Kumar