19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi: हंसराज कॉलेज के 75 प्रतिशत स्टूडेंट मांसाहारी, नॉन वेज पर बैन से गुस्से में छात्र

एसएफआई की हंसराज कॉलेज यूनिट ने एक बयान में कहा कि नॉन वेज भोजन पर बैन के खिलाफ कॉलेज परिसर के अंदर विरोध हो रहा है और 20 जनवरी को हंसराज छात्रावास के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा. बता दें हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने पहले दावा किया था कि कॉलेज के 90 प्रतिशत छात्र वेजीटेरियन हैं.

Delhi University Student Protest: स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े छात्रों के एक ग्रुप ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हंसराज कॉलेज में नॉन वेज भोजन ‘बंद’ करने और ‘परिसर के भगवाकरण’ के कथित प्रयासों के विरोध में प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. एसएफआई की हंसराज कॉलेज यूनिट ने एक बयान में कहा कि नॉन वेज भोजन पर बैन के खिलाफ कॉलेज परिसर के अंदर विरोध हो रहा है और 20 जनवरी को हंसराज छात्रावास के बाहर प्रदर्शन भी किया जाएगा.

नॉन वेज भोजन परोसना बंद कर दिया

छात्रों ने कहा कि महामारी के बाद पिछले साल फरवरी में फिर से खुलने के बाद हंसराज कॉलेज ने अपनै कैंटीन और छात्रावास में नॉन वेज भोजन परोसना बंद कर दिया था. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है. एसएफआई ने दावा किया कि ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां हंसराज प्रशासन ने छात्रावास में अंडा लेकर आने वाले छात्रों से अंडे जब्त कर लिए. छात्र समूह ने कहा कि हंसराज छात्रावास के भीतर एक सर्वेक्षण किया गया जिसमें लगभग 75 प्रतिशत छात्र नॉन वेजीटेरियन पाए गए. इसने कहा कि हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने पहले दावा किया था कि कॉलेज के 90 प्रतिशत छात्र वेजीटेरियन हैं.

एसएफआई के बयान में कहा गया

एसएफआई के बयान में कहा गया है- ‘हंसराज के अधिकांश छात्र नॉन वेज भोजन पर प्रतिबंध के खिलाफ हैं और इसे सांस्कृतिक आधिपत्य स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखते हैं. जब इन मुद्दों को परिसर में उठाया गया तो इसे दबाने के लिए राइटिस्ट ताकतों ने हिंसक प्रतिक्रिया की.’ इसने कहा, ‘राइटिस्ट ताकतों की यह प्रतिक्रिया और इसके प्रति प्रशासन का रवैया विश्वविद्यालय परिसरों के भगवाकरण की कोशिश को दर्शाता है.

आदेश के बारे में सूचित नहीं किया

एक छात्रावास में रहने वाले तृतीय वर्ष के छात्र आलोक शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने अचानक नॉन वेज भोजन परोसना बंद कर दिया. उन्होंने कहा- हमें ऐसे किसी आदेश के बारे में सूचित नहीं किया गया. मुझे नहीं लगता कि कोई आदेश जारी किया गया है. यह अनुचित है। हम अपने परिवार से दूर रह रहे हैं और हमें उचित पौष्टिक भोजन की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें