जीएसटी परिषद की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़े पर कर बढ़ाने का फैसला टाल दिया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक में कपड़ा उत्पादों पर दर में वृद्धि को एक जनवरी 2022 से लागू नहीं करने का फैसला किया गया. सितंबर में इसे पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का फैसला किया था.
बैठक में निर्णय किया गया कि अभी कपड़े पर कर की दर 12 प्रतिशत नहीं की जायेगी और कर पांच प्रतिशत पर बना रहेगा. सीतारमण ने परिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कपड़ा उत्पादों पर शुल्क वृद्धि के फैसले को टालने का निर्णय लिया गया है. कपड़ा उत्पादों पर पहले की तरह पांच फीसदी की ही दर से शुल्क लगेगा.
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश में किये गये आयकर छापे पर कहा कि आयकर विभाग ने कदम उठाने लायक खुफिया जानकारी के आधार पर कन्नौज से समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य के यहां छापे मारे हैं.
सीतारमण ने कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां से बरामद नकदी के बारे में कहा कि यह भाजपा का पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि आयकर के छापे से अखिलेश यादव को क्यों तकलीफ हो रही है. क्या उनका इन लोगों से कोई लेना-देना है? आखिर क्यों इन आयकर छापों से उन्हें तकलीफ हो रही है? वे इतने डरे हुए क्यों हैं?
वित्तमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के यहां से 23 किलो सोना यूं ही पड़ा मिला हो, वे आम लोग हो सकते हैं? क्या आम लोगों के यहां 23 किलो सोना पड़ा रहता है? हमारे यहां तो नहीं पड़े होते हैं.
गौरतलब है कि यूपी में हुए इन आयकर छापों के बाद समाजवादी पार्टी हमलावर हो गयी है और भाजपा को निशाने पर ले रही है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि सरकार चुनावी फायदों के लिए यह छापे करवा रही है.