कोरोना काल में हनुमान चालीसा पढ़ने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक लाख लोगों ने किया पाठ

कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिए 15 अगस्त के दिन 50 से अधिक देशों के करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ किया

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 7:25 PM
an image

नयी दिल्ली : भारत समते दुनिया के तमाम देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे है. कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिए 15 अगस्त के दिन 50 से अधिक देशों के करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ किया. एक लाख लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड में भी दर्ज हो गई है.

गौरतलब है कि इस पहल का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया की संस्था सिलिकॉन आंध्रा और संगम नगरी प्रयागराज के संत और गंगा सेना के संयोजक स्वामी आनंद गिरि ने सामूहिक तौर पर किया. जूम ऐप के माध्यम से अलग अलग ग्रुप बनाकर दुनिया के 50 देशों के एक लाख लोगों को जोड़ा गया. इस अनूठे आयोजन को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली है. गिनीज बुक ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राहत की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना का डेथ रेट 2% से भी नीचे चला गया है. बता दें कि शुरूआती दौर में कोरोना का डेथ रेट 3% के आसपास था, वहीं एक वक्त तो कोरोना का डेथ रेट 4% से ऊपर भी चला गया था. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 51 हजार से अधिक की मौत हो गई है. वहीं मरीजों की संख्या 26 लाख के पार पहुंच गई है. देश में बीते 24 घंटे में 63900 नये केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 944 लोगों की मौत हो गई है.

Posted By : Rajat Kumar

Exit mobile version