नयी दिल्ली : कोरोनावायरस का कहर भारत में अब भी जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में 1200 से अधिक नये केस सामने आये हैं, जिसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से सबसे अधिक मरीज मिले हैं. मध्य प्रदेश और गुजरात में केस बढ़ने के साथ ही सरकार के लिए नयी चुनौती शुरू हो गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एमपी के इंदौर में ही बीते 24 घंटे में 245 नये केस सामने आये हैं. जबकि पूरे मध्य प्रदेश से 362 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं इंदौर में अब तक 47 लोगों की जान जा चुकी है.
अहमदाबाद नया रेड जोन- गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 163 नये केस सामने आये हैं, जिसके बाद सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी अहमदाबाद में अकेले 90 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं राज्य के सीएम विजय रूपाणी खुद क्वारेंटाइन में है और वहीं से सरकार चला रहे हैं.
Also Read: दो सालों तक रहेगा कोरोना का आतंक ! खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही उपाय
एमपी में स्वास्थ्य महकमा बीमार- एमपी में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस में उछाल का सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य विभाग है. राज्य में न तो स्वास्थ्य मंत्री है और न ही स्वास्थ्य सचिव. इसके अलावा राज्य के पूरे महकमा पिछले कई दिनों से क्वारेंटाइन में है.
महाराष्ट्र शीर्ष पर– कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र अब भी सबसे ऊपर है. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 3700 के करीब पहुंच गयी है. वहीं राजधानी मुंबई में 2000 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में हैं.
60 प्रतिशत मौत चार शहरों में– देश में कोरोना से मरने वालों में 60 प्रतिशत मुंबई, पुणे, दिल्ली और इंदौर से है. मुंबई में जहां 116 मौतें हुई हैं. वहीं पुणे में 49, इंदौर में 47 और दिल्ली में 32 लोगों ने दम तोड़ा है.