गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: जानें किस पार्टी को मिले कितने वोट, दो विधायक एक हजार से कम वोटों से जीते
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और गुजरात इलेक्शन वॉच ने ताजा आंकड़ा शेयर किया है जिसमें 2022 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के सभी 182 विधानसभा क्षेत्र के वोट शेयर का विश्लेषन है. आइए एक नजर डालते हैं इस डाटा पर
गुजरात चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करके सरकार बना ली है. भाजपा की इस जीत के बाद कई आंकड़े अबतक सामने आ रहे हैं. वोट शेयर को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और गुजरात इलेक्शन वॉच ने ताजा आंकड़ा शेयर किया है.
इसमें 2022 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के सभी 182 विधानसभा क्षेत्र के वोट शेयर का विश्लेषन है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं का वोट प्रतिशत 65 था जबकि इसके पिछले चुनाव यानी 2017 के चुनाव में मतदान 69 प्रतिशत था.
आइए नजर डालते हैं इन आंकड़ों पर
-इस बार गुजरात विधानसभा के चुनाव में विधयकों ने कुल मतदान के 53.48 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में विधायकों ने कुल मतदान के 52.88 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की.
-108 यानी 59 प्रतिशत विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किये गये कुल वोटों में से 50 प्रतिशत और इससे अधिक वोटों से जीत हासिल की.
-74 यानी 71 प्रतिशत विधायकों की बात करें तो इन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किये गये कुल वोटों में से 50 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की.
Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले ‘हाय महंगाई’ पर जोर, कांग्रेस का बंद कितना सफल
-40 में से 23 (57.5 प्रतिशत) आपराधिक मामले घोषित करने वाले विधायकों ने 50 प्रतिशत या इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है.
-151 में से 91 (60) प्रतिशत करोड़पति विधायकों ने 50 प्रतिशत या इससे अधिक वोट शेयर के साथ जीत हासिल की है.
ये भी जानें
-गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में सभी विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुल रजिसर्टड वोटरों के 35 प्रतिशत की औसत से जीत हासिल की है. इसका मतलब यह है कि विधायक कुल मतदाताओं के 35 प्रतिशत औसत का प्रतिनिधित्व करते हैं.
-भाजपा के 156 में से 33 विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुल रजिसर्टड वोटरों के 30 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की है.
-कांग्रेस के 17 में से 6 विधायकों, आप के पांच में से तीन विधायकों, सपा का एक विधायक और निर्दलीय तीन में से एक विधायकों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुल रजिसर्टड वोटरों के 30 प्रतिशत से कम वोटों से जीत हासिल की है.
जीत का अंतर
-दो विधायकों ने एक हजार से कम वोट के अंतर से जीत हासिल की है.
-आठ विधायकों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंतर से जीत हासिल की है.