Gujarat Assembly Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 5वीं सूची, तीन उम्मीदवार के नामों का किया ऐलान
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी 5वीं सूची जारी कर दी है. 5वीं लिस्ट में पार्टी ने 3 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है. बीजेपी ने खेरालू, मानसा और गरबाड़ा सीटों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात चुनाव 2022 राजनीतिक दलों ने पूरी तरह कमर कस ली है. बुधवार यानी आज बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम वाली 5वीं सूची जारी कर दी है. अपनी 5वीं सूची में बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने खेरालू, मानसा और गरबाड़ा सीटों से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
खेरालू से बीजेपी ने सरदार सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. मानसा से पार्टी की ओर से जयंती भाई पटेल और गरबाड़ा से बीजेपी ने महेंद्र भाई भाभोर को पार्टी उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी 17वीं सूची जारी की थी जिसमें पार्टी ने 4 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव 1 से 5 दिसंबर के बीच होगा.
BJP releases its 5th list comprising of 3 candidates to contest for the upcoming Gujarat Assembly Polls 2022 pic.twitter.com/J16iFfmqDH
— ANI (@ANI) November 16, 2022
बीजेपी ने 2017 में जीती थी 99 सीटें: गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 182 है. जबकि, बहुमत का आंकड़ा 92 का है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी. वहीं, दो सीटों पर बीटीपी के उम्मीदवार जीते और तीन सीटें निर्दलीयों को मिली थीं. पिछले चुनाव में आम उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी, कांग्रेस और आप में त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.
बीजेपी नेताओं ने बढ़ाई गतिविधि: इधर, गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी सियासी गतिविधि बढ़ा दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात में है. उन्होंने प्रदेश में एक बार फिर पार्टी की जीत की बात कही है. अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाएगी.