Loading election data...

Gujarat Assembly Elections: गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी समाज पर खेला दांव, किया बड़ा ऐलान

आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. गुजरात में आप की सरकार बनने पर आदिवासी समाज के लिए हर गांव में स्कूल, मुफ्त इलाज, घर, सड़क समेत कई बड़े ऐलान किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2022 12:47 PM
an image

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में आदिवासी दांव खेला. उन्होंने इस साल गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर आदिवासी समाज के लिए कई ऐलान किया है. गुजरात में आप की सरकार बनने पर आदिवासी समाज के लिए हर गांव में स्कूल, मुफ्त इलाज, घर, सड़क समेत कास्ट सर्टिफिकेट और ट्राइबल अडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष पद पर किसी आदिवासी व्यक्ति को बनाने की घोषणा की है.


आदिवासियों को  अब तक नहीं मिला उनका हक- केजरीवाल

केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी आदिवासी समाज को उनका हक नहीं मिल सका है. अब तक गुजरता की तमाम पार्टियां आदिवासियों को बरगलाने का काम की है. उन्होंने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि आदिवासियों के हक के लिए संविधान में व्यवस्था की गई है, जिन्हें सरकार लागू करने के लिए तैयार नहीं है.आपको बता दें कि गुजरात की कुल आबादी में आदिवासियों की 14 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है. वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में 27 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

रोजगार नहीं मिलने पर सरकार देगी बेरोजगारी भत्ता

अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं. वे गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, जैसे दिल्ली में रोज़गार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार देंगे, जब तक रोज़गार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देंगे. 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे. पेपर लीक के खिलाफ सख़्त क़ानून बनाएंगे.

Also Read: Gujarat Assembly Election: अरविंद केजरीवाल ने पूछा, क्या गुजरात चुनाव में अमित शाह को CM चेहरा बनाएगी BJP
पंजाब में 25 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो

केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल ज़ीरो आए हैं. 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल ज़ीरो आएंगे. दिल्ली में कई साल से बिल ज़ीरो आ रहे हैं. गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल ज़ीरो आएंगे.

Exit mobile version