Gujarat: गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त अभियान चलाकर एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़ा है. बता दें कि इस नाव में 6 पाकिस्तानी नागरिक के होने की खबर है. बता दें कि नाव में से करीब 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद किए गए है. जानकारी हो इन हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 350 करोड़ बतायी जा रही है. यह कार्रवाई शनिवार सुबह की गयी.
गुजरात से 50 किमी दूर पाकिस्तानी नाव को पकड़ा गया
गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक त्वरित अभियान में गुजरात से 50 किमी दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़ा. नाव में 6 पाकिस्तानी लोग थे और 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलो हेरोइन उनके पास से जब्त की गई है.
In a swift operation, Gujarat ATS and Indian Coast Guard caught a Pakistani boat 'Al Sakar' near International Maritime Boundary Line, 50 km from Gujarat. The boat carried 6 Pakistani men & 50 kg of heroin with a value of Rs 350 cr was seized from them: Gujarat DGP Ashish Bhatia pic.twitter.com/plRQ0jkhtp
— ANI (@ANI) October 8, 2022
ड्रग लॉर्ड मोहम्मद कादर ने यहां भेजी थी खेप
साथ ही उन्होंने कहा कि पता चला कि पाकिस्तान में स्थित एक बड़े ड्रग लॉर्ड मोहम्मद कादर ने यहां खेप भेजी थी. लेन-देन उच्च समुद्र पर होने वाला था. गुजरात एटीएस ने सूचना प्राप्त की और ऑपरेशन शुरू किया और इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. कुल 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है.
Also Read: AAP In Gujarat: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर केजरीवाल और भगवंत मान, ‘आप’ प्रमुख के विरोध में लगे पोस्टरपिछले कुछ वर्षों में यह छठा ऐसा ऑपरेशन
मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए गुजरात डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि तटरक्षक बल और हमारी टीम उनके साथ जखाउ बंदरगाह पहुंच गई है. पिछले कुछ वर्षों में यह छठा ऐसा ऑपरेशन है जिसे एटीएस ने अन्य एजेंसियों के सहयोग से अंजाम दिया है. बता दें कि ऐसी कार्रवाई गुजरात तट पर इन दिनों ज्यादा होती दिख रही है. इसी महीने एक और पाकिस्तानी नाव को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया था. बता दें पाकिस्तान से गुजरात तय से भारत में नशीली पदार्थों को भेजने का ड्रग्स पेडलर मोहम्मद कादर बताया जा रहा है.