16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teesta Setalvad: गुजरात एटीएस ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को मुंबई से हिरासत में लिया

गुजरात दंगा मामले पर 24 जून को सुप्रीम कोर्ट ने जाकिया अहसान जाफरी की याचिका रद्द करते हुए कहा था कि तीस्ता सीतलवाड़ इस मामले में लगातार घुसी रहीं है.

गुजरात एटीएस ने मुंबई में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को हिरासत में लिया. दरअसल सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को एनजीओ से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए एटीएस ने हिरासत में लिया है. इससे पहले सुप्रिम कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात दंगें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. सुप्रिम कोर्ट ने फैसले में कहा था कि तीस्ता ने याचिकाकर्ता जाफरी की भावनाओं के साथ खिलवड़ किया है.


SC ने जांच का दिया निर्देश

कोर्ट ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ इस मामले में लगातार घुसी रहीं है, जिसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, कोर्ट ने कहा, तीस्ता ने जाफरी के परिवार को भी इस मामले के बहाने नियंत्रण करने की कोशिश की है.

जानिए क्या है पूरा मालमा

सीतलवाड़ ने पूरी कानूनी लड़ाई के दौरान जकिया जाफरी का समर्थन किया था. एहसान जाफरी 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद में गुलबर्ग सोसाइटी में मारे गए 68 लोगों में शामिल थे. इससे एक दिन पहले गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगा दी गई थी, जिसमें 59 लोग मारे गए थे. इन घटनाओं के बाद ही गुजरात में दंगे भड़क गए थे. उच्चतम न्यायालय ने दंगों के पीछे एक बड़ी साजिश का आरोप लगाने से संबंधित जकिया जाफरी की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी.

अमित शाह ने भी तीस्ता पर लगाया आरोप

शनिवार को एक साक्षातकार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुजरात दंगों के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए तीस्ता सितलवाड़ की एनडीओ की भूमिका को संदिग्ध माना था. साथ ही शाह ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर भी हमला बोला था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें