Gujarat By Election 2020 : लॉकडाउन के दौरान शराब के मजे ले रहे थे कांग्रेस के विधायक
गुजरात में आठ विधानसभा (Gujarat By Election 2020 ) क्षेत्रों में 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर बयानबाजी तेज हो चली है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat, CM Vijay Rupani) ने कांग्रेस (congress mla) के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च में जयपुर में एक रिजॉर्ट (liquor, Jaipur, resort) में रहने के दौरान शराब पी थी.
गुजरात में आठ विधानसभा (Gujarat By Election 2020 ) क्षेत्रों में 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर बयानबाजी तेज हो चली है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Gujarat, CM Vijay Rupani) ने कांग्रेस (congress mla) के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मार्च में जयपुर में एक रिजॉर्ट में रहने के दौरान शराब पी थी और स्विमिंग पूल का आनंद उठाया था. उन्होंने कच्छ जिले में अब्दासा में उप चुनाव के लिए एक रैली के दौरान यह दावा किया.
आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन के वक्त आप लोग कहां चले गए थे, भाजपा के नेता जब जनता के बीच काम कर रहे थे, तो कांग्रेस के विधायक जयपुर के एक रिजॉर्ट में शराब के मजे ले रहे थे. आपको बता दें कि अब्दासा सहित आठ विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को उप चुनाव होने हैं. रूपाणी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस विधायकों ने पूछा कि यदि वे विधायक शराबी हैं तो उन्हें भाजपा ने पार्टी में शामिल क्यों किया और उपचुनाव में टिकट क्यों दिया.
आठ विधानसभा सीटों पर 81 उम्मीदवार मैदान में: गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों के लिए तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में 81 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. अबडासा, लिंबडी, मोरबी, धारी, गढ़दा, कर्जन, डांग और कपराडा सीटों पर कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद चुनाव की जरूरत पड़ी है. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर थी.
निर्वाचन आयोग को 102 नामांकन पत्र मिले : मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि निर्वाचन आयोग को 102 नामांकन पत्र मिले थे जिनमें से सोमवार तक 21 आवेदन वापस ले लिये गए और इसके साथ ही अब 81 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. लिंबडी में सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट कपराडा में सबसे कम चार उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस ने सभी आठ सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये : विज्ञप्ति के अनुसार मोरबी, गढ़दा सीटों पर 12-12 उम्मीदवार, धारी में 11, अबडासा में 10 और कर्जन तथा डांग में नौ-नौ उम्मदीवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सभी आठ सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी दो उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. एक उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीट डांग से मैदान में है तो दूसरा उम्मीदवार कर्जन से चुनाव लड़ रहा है.
छोटी पार्टियां भी मैदान में : वहीं कई छोटी पार्टियों ने भी कुछ सीटों पर एक या दो उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव मैदान में 51 उम्मीदवार निर्दलीय लड़ रहे हैं. भाजपा ने अबडासा से प्रद्यूम्नसिंह जडेजा, लिंबडी से किरीट सिंह राणा, मोरबी से ब्रजेश मेर्जा, धारी से जेवी काकड़िया, गढ़दा से आत्माराम परमार को, कर्जन से अक्षय पटेल, डांग से विजय पटेल, कपराडा से जीतूभाई चौधरी को मैदान में उतारा है. इन उम्मीदवारों में कांग्रेस के पूर्व पांच विधायक भी हैं, जो अपने पदों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे. उपचुनाव में कांग्रेस से शांतिलाल शेधानी (अबडासा), चेतन खाचर (लिंबडी), जयंतीलाल पटेल (मोरबी), सुरेश कोटाडिया (धारी), मोहन सोलंकी (गढ़दा), किरीट सिंह जडेजा (कर्जन), सूर्यकांत गावित (डांग) और बाबूभाई पटेल (कपराडा) से चुनाव लड़ रहे हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar