Gujarat News: विधायकों की नाराजगी के बीच भूपेंद्र पटेल ने किया कैबिनेट का गठन, युवा चेहरों को दिया मौका
Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय अपने पास रख लिये हैं. शहरी विकास, खदान एवं खनिज संपदा, सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे हैं.
गांधीनगरः तमाम विवादों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी नयी कैबिनेट का गठन कर लिया. उन्होंने सरकार का पूरा चेहरा ही बदल दिया. 24 नये लोगों के साथ अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. इसमें 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया, तो 14 को राज्यमंत्री का दर्जा दिया. मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को भी जगह दी गयी है. महज 36 साल के हर्ष सांघवी को गृह राज्य मंत्री की जिम्मेवारी भूपेंद्र पटेल ने सौंपी है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय अपने पास रख लिये हैं. शहरी विकास, खदान एवं खनिज संपदा, सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे हैं. उनके मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. वर्ष 2022 के गुजरात विधानसभा का भी ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा 6 पाटीदार समाज के नेताओं को अपनी सरकार में मंत्री बनाया है. आदिवासियों को भी अच्छा-खासा प्रतिनिधित्व मिला है. महिलाओं को भी उचित भागीदारी दी गयी है.
Also Read: गुजरात में बदल गयी बीजेपी की पूरी सरकार, भूपेंद्र पटेल ने ऐसे साधा जातीय और क्षेत्रीय समीकरण
Allocation of portfolios in Gujarat cabinet | CM Bhupendra Patel keeps Home Dept, I&B Dept, ports and all depts not allotted to any other minister
Rajendra Trivedi gets Law and Justice
Jitu Vaghani gets Education
Rushikesh Patel gets Health & Family Welfare
(File photos) pic.twitter.com/Z0v4hu94vk
— ANI (@ANI) September 16, 2021
गुजरात की नयी सरकार के कैबिनेट मंत्री और उनके विभाग
-
राजेंद्र त्रिवेदी – राजस्व एवं विधि विभाग
-
जीतू वाघानी – शिक्षा विभाग
-
पूर्णेश मोदी – सड़क एवं भवन निर्माण विभाग
-
प्रदीप सिंह परमार – सामाजिक न्याय विभाग
-
अर्जुन सिंह चव्हाण – ग्रामीण विकास विभाग
-
कनुभाई देसाई – वित्त एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग
-
नरेश पटेल – जाति विकास मंत्रालय
-
किरीट सिंह राणा – वन, पर्यावरण एवं क्लाइमेट चेंज विभाग
-
राघवजी पटेल – कृषि, पशुपालन एवं गौ संवर्द्धन विभाग
-
ऋषिकेश पटेल – आरोग्य एवं परिवार कल्याण विभाग
भूपेंद्र के राज्यमंत्री और उनके विभाग
-
बृजेश मेरजा – श्रम, रोजगार एवं पंचायत (स्वतंत्र प्रभार)
-
निमीषा वकील – महिला एवं बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)
-
अरविंद रैयाणी – वाहन व्यवहार, नागरिक उड्डयन एवं यात्रा धाम विकास
-
जगदीश भाई पांचाल – कुटीर उद्योग एवं नमक उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
-
हर्ष सांघवी – गृह मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
-
जीतू भाई चौधरी –
-
निमिषा बेन सुतार – जाति विकास, आरोग्य एवं परिवार कल्याण
-
कुबेर डिंडोर –
-
कीर्ति सिंह वाघेला – प्राथमिक, माध्यमिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण
-
गजेंद्र सिंह परमार – खाद्य एवं ग्राहक सुरक्षा
-
देवा भाई मालम – पशुपालन एवं गौ संवर्धन
-
राघवजी मकवाना – सामाजिक न्याय
-
विनोद भाई मोराडिया – शहरी विकास एवं शहरी गृह निर्माण
-
मुकेश पटेल – कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
Posted By: Mithilesh Jha