आज 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
Bhupendra Patel: भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं.
गांधीनगर: गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार (13 सितंबर) यानी आज दोपहर 2:20 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत के कार्यालय ने यह जानकारी दी है. इसके पहले गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील ने रविवार को कहा था कि सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अकेले शपथ लेंगे. उनके साथ कोई दूसरा मंत्री शपथ नहीं लेगा. नये मुख्यमंत्री ने शाम में राजभवन जाकर राज्यपाल देवव्रत से मुलाकात की थी. उनके साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील भी राजभवन गये थे.
भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया. कई कद्दावर नेताओं को दरकिनार करके भूपेंद्र को गुजरात का चीफ मिनिस्टर बनाया गया है. पहली बार विधायक बने भूपेंद्र पटेल मृदुभाषी कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने नगरपालिका स्तर के नेता से लेकर प्रदेश की राजनीति में शीर्ष पद तक का सफर तय किया है. भूपेंद्र पटेल (59) मुख्यमंत्री के रूप में विजय रूपाणी की जगह लेंगे.
Gujarat CM-elect Bhupendra Patel to take oath tomorrow, no one else: State BJP chief CR Patil in a press conference pic.twitter.com/pPO9Yg16OS
— ANI (@ANI) September 12, 2021
भूपेंद्र पटेल ने वर्ष 2017 में पहली बार राज्य की घाटलोडिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और 1.17 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की, जो उस चुनाव में एक रिकॉर्ड था. अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से पुकारे जाने वाले पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का करीबी माना जाता है.
Gujarat CM-elect Bhupendra Patel to be sworn-in tomorrow-September 13 at 2:20 pm: Governor Acharya Devvrat pic.twitter.com/d0liy0BDik
— ANI (@ANI) September 12, 2021
भूपेंद्र पटेल जिस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, वह गांधीनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सांसद हैं. पटेल वर्ष 2015 से 2017 तक अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) के अध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वह वर्ष 2010 से 2015 तक गुजरात के सबसे बड़ी शहरी निकाय अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे थे.
Convoy of Gujarat-elect CM Bhupendra Patel reaches Governor's house in Gandhinagar. pic.twitter.com/BirlzDIo5x
— ANI (@ANI) September 12, 2021
जमीन से जुड़े नेता हैं भूपेंद्र पटेल
भूपेंद्र पटेल को करीब से जानने वाले लोग उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बताते हैं, जो लोगों से चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलते हैं. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले पटेल विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले स्थानीय राजनीति में सक्रिय थे और अहमदाबाद जिले की मेमनगर नगरपालिका के सदस्य रहे और दो बार इसके अध्यक्ष बने. वह पाटीदार समुदाय के सामाजिक-आर्थिक विकास को समर्पित संगठन सरदारधाम विश्व पाटीदार केंद्र के न्यासी भी हैं.
Also Read: भूपेंद्र पटेल गुजरात के नये मुख्यमंत्री चुने गये, विजय रूपाणी की जगह लेंगे
Posted By: Mithilesh Jha