क्या मध्यप्रदेश के बाद गुजरात में भी कांग्रेस को लगेगा झटका, सीएम रूपाणी का दावा- कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में

राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के आने-जाने का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुजरात के CM vijay rupani ने दावा किया है कि गुजरात congress के कई विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं और वे सब हमारे संपर्क में हैं.

By AvinishKumar Mishra | March 11, 2020 1:51 PM
an image

अहमदाबाद : राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के आने-जाने का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दावा किया है कि गुजरात कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं और वे सब हमारे संपर्क में हैं.

रुपाणी ने यह दावा उस समय किया है, जब मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी है और कांग्रेस की सरकार खतरे में आ गयी है.

15 विधायक नाराज- एक निजी चैनल की मानें तो 15 से अधिक पार्टी विधायक नाराज बताये जा रहे हैं. हालांकि इन विधायकों की नाराजगी प्रदेश अध्यक्ष बनने के समय से ही है, लेकिन राज्यसभा चुनाव के दौरान भाजपा इन सभी विधायकों को अपने पाले में लाना चाहती है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि ये सभी विधायक प्रदेश अध्यक्ष से नाराज हैं और कभी भी पार्टी छोड़ सकते हैं. वहीं, कांग्रेस इन विधायकों को मनाने में लगी है.

कांग्रेस नेता कर चुके हैं इनकार– मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता परेश धनानी ने विधायकों के टूट की बातों को अफवाह बताते हुए खंडन कर चुके हैं. धनानी ने बताया कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं.

चार साल पहले हुई थी टूट– चार साल पहले गुजरात में कांग्रेस के विधायकों में भारी टूट हुई थी, जिसके बाद यह मामला काफी गर्माया था. हालांकि बाद में कांग्रेस छोड़ने वाले सभी विधायक चुनाव हार गये थे.

भाजपा को सीट बढ़ाने की चुनौती- राज्यसभा के इस चुनाव में भाजपा को अपनी सीट बढ़ाने की चुनौती है. 73 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में पार्टी की कोशिश है कि अधिकतर सीटों पर जीत दर्ज की जाये. हालांकि कई ऐसे राज्य है जहां इस चुनाव में भाजपा की सीटों में कमी आयेगी.

Exit mobile version