12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में श्मशान के कर्मचारियों को मिला कोरोना वॉरियर्स का दर्जा, मृत्यु होने पर परिवार को मिलेगा 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

Crematorium Employees Consider As Corona Warriors In Gujarat कोरोना की दूसरी लहर का देशभर में व्यापक असर दिखाई दे रहा है और संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र के साथ ही राज्य की सरकारों द्वारा अपने स्तर पर कई जरूरी कदम उठाए जा रहे है. इन सबके बीच, गुजरात की विजय रुपाणी (Vijay Rupani) सरकार ने बुधवार को श्मसान के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है.

Crematorium Employees Consider As Corona Warriors In Gujarat कोरोना की दूसरी लहर का देशभर में व्यापक असर दिखाई दे रहा है और संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र के साथ ही राज्य की सरकारों द्वारा अपने स्तर पर कई जरूरी कदम उठाए जा रहे है. इन सबके बीच, गुजरात की विजय रुपाणी (Vijay Rupani) सरकार ने बुधवार को श्मसान के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य के श्मशान गृहों के कर्मचारियों को भी 1 अप्रैल के पूर्व प्रभाव से कोरोना वॉरियर का दर्जा देने का फैसला लिया है. साथ ही उन्हें सरकारी नियमों के तहत मिलने वाले लाभ को भी देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज हुई कोरोना को लेकर सरकार की कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

इस संबंध में सीएमओ की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, सरकार के इस फैसले के बाद श्मशान गृह में ड्यूटी करने वाले ऐसे किसी कर्मचारी का यदि कोरोना के कारण निधन होता है, तो उनके परिवार या उत्तराधिकारी को राज्य सरकार 25 लाख रुपये की सहायता भी उसी तरह देगी जैसे वह अन्य कोरोना वॉरियर्स को देती है.

बता दें कि गुजरात में आज कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 11,017 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में कोरोना से 102 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि, 15,264 लोगों को उपचार के अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं, प्रदेश में कुल मामले 7,14,611, कुल रिकवरी 5,78,397, सक्रिय मामले 1,27,483 एवं 8,731 मौतें दर्ज हुई है.

Also Read: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए विपक्ष के 12 नेताओं ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बड़े पैमाने पर फ्री सामूहिक टीकाकरण करने की मांग

Upload By Samir

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें