गुजरात कांग्रेस में बड़ी फेरबदल, जगदीश ठाकोर को मिली कमान, बने नए प्रदेश अध्यक्ष

गुजरात कांग्रेस में बढ़ी फेरबदल हुआ है. कांग्रेस पार्टी ने जगदीश ठाकोर को गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 2:18 PM

गुजरात कांग्रेस में बढ़ी फेरबदल हुई है. कांग्रेस पार्टी ने जगदीश ठाकोर को गुजरात कांग्रेस का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने उन्हें काफी विचार के बाद इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा के इस्तीफे के बाद से पद खाली हो गया था.

गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश में संगठन की मजबूती के प्रयास में जुटी हुई है. इसी कड़ी ये बदलाव किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए जगदीश ठाकोर के सामने कई चुनौतियां है.

बता दें, साल 2021 में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद तात्कालीन अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. पार्टी ने भी उनके इस्तीफे को स्वकार कर लिया. साथ ही पार्टी नये अध्यक्ष की तलाश में जुटी थी. बता दें, गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी ने 2 हजार से ज्यादा सीटें हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस को महज 6 सौ सीटों से बी संतोष करना पड़ा था.

तात्कालीन अध्यक्ष अमित चावड़ा ने पार्टी के हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से कांग्रेस किसी एसे नेता की तलाश में थी जो पार्टी की खोई प्रतिष्ठा को वापस कर सके. ऐसे में पार्टी ने जगदीश ठाकोर के कंधे पर गुजरात की जिम्मेदारी देना उचित समझा.

Also Read: Coronavirus: ओमिक्रॉन के खौफ के बीच डरा रहे हैं कोरोना के ताजा मामले, रिकवरी से ज्यादा संक्रमितों की संख्या

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version