Loading election data...

महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी खतरे की घंटी, एक दिन में दो हजार से ज्यादा मामले

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महामारी के प्रसार के बाद से पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं .अधिकारियों ने बताया कि दिन में छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,479 हो गई. दिन में 1,422 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,81,707 हो गई, जो कि कुल मामलों का 95.07 फीसदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2021 9:46 PM

देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ें आंकड़े चिंता बढ़ा रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात में भी कोरोना के एक दिन में 2000 से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. गुजरात में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,190 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,96,320 हो गई.

Also Read: गुजरात के पर्यटकों को नेपाल में नहीं मिली इंट्री

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. महामारी के प्रसार के बाद से पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं .अधिकारियों ने बताया कि दिन में छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,479 हो गई. दिन में 1,422 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली और स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,81,707 हो गई, जो कि कुल मामलों का 95.07 फीसदी है.

राज्य में 10,134 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 83 की हालत नाजुक है. सूरत में चार, अहमदाबाद और राजकोट में एक-एक मरीजों की मौत हो गई. सूरत में संक्रमण के सबसे ज्यादा 735 नए मामले सामने आए हैं.

Also Read: महाराष्ट्र में लग गया नाइट कर्फ्यू,अगर हालात बेहतर नहीं हुए तो लग सकता है संपूर्ण लॉकडाउन

पड़ोसी दादरा-नगर हवेली, दमन और दीव में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आए हैं और शुक्रवार को दो मरीज संक्रमण मुक्त हुए. यहां अब तक 3,525 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3,415 स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में 108 मरीजों का उपचार चल रहा है और दो लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version