Gujarat Crime: बीएसएफ जवान को पीट-पीट कर मार डाला, बेटी की वीडियो वायरल करने का किया था विरोध, 7 गिरफ्तार
Gujarat Crime News: गुजरात के नडियाड के चकलासी में बीएसएफ (BSF) के 46 वर्षीय जवान ने बेटी की आपत्तिजनक वीडियो का विरोध किया था, जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
Gujarat Crime News: गुजरात के नडियाड के चकलासी में बीएसएफ (BSF) के एक जवान की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. 46 वर्षीय जवान ने बेटी की आपत्तिजनक वीडियो का विरोध किया था, जिसके बाद उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 7 लोगों को पकड़ा है.
आरोपी के परिजनों ने दिया वारदात को अंजाम
यह घटना शनिवार रात को हुई. बताया जा रहा है कि पंद्रह साल के आरोपी लड़के के परिवार के सात सदस्यों ने बीएसएफ के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. ये घटना उस समय हुई जब बीएसएफ का जवान लड़के के घर जाकर अपनी किशोर बेटी के आपत्तिजनक वीडियो को ऑनलाइन वायरल किए जाने की शिकायत कर रहा था. उस समय बीएसएफ जवान, उसकी पत्नी, उनके दो बेटे और उनका भतीजा इस पूरे मामले के बारे में बात करने के लिए लड़के के घर गए थे. इसी दौरान उस पर सात लोगों ने मिलकर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में BSF जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मेहसाना में तैनात था मृतक जवान
मृतक जवान बीएसएफ 56 मेहसाना में तैनात था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में जवान की किशोर वर्षीय बेटी का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चकलासी गांव का एक पंद्रह साल का लड़का भी नजर आ रहा है. पीड़ित परिवार के मुताबिक, यह वही लड़का था जिसने कथित तौर पर वीडियो वायरल किया था.
मृतक जवान की पत्नी ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी
मृतम बीएसएफ जवान की पत्नी ने दर्ज कराई गई अपनी प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की रात बीएसएफ जवान और उसके परिवार के सदस्य लड़के के घर गए. लड़के के पिता और दो महिलाओं सहित परिवार के छह अन्य सदस्यों ने जवान और उसके परिवार के सदस्यों को गाली देना शुरू कर दिया. उन लोगों ने अपशब्दों का विरोध पर घर में मौजूद परिवार के सात सदस्यों ने उस पर और उसके परिवार पर हमला किया. ये पूरा मामला गंभीर हो गया और लड़के के परिवार के लोगों ने मिलकर बीएसएफ के जवान की हत्या कर दी.
Also Read: जानें ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #पंकज त्रिपाठी, लड़की को पीटने पर सरकार ने लिया एक्शन