Loading election data...

Gujarat Election:गुजरात चुनाव की तैयारियों पर बोले CEC- 182 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे 51782 पोलिंग बूथ

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

By Samir Kumar | September 27, 2022 6:25 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को अहम जानकारी दी. गांधीनगर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने कहा कि गुजरात में करीब 4.83 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि 182 विधानसभा क्षेत्रों में 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को उतारने पर देनी होगी जानकारी

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अगर राजनीतिक पार्टी आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को उतारती है, तो उन्हें बताना होगा की उनको ऐसी क्या बाध्यता थी कि उन्हें ऐसे उम्मीदवारों को चुनना पड़ा. राजीव कुमार ने कहा कि यह राजनीतिक दलों को अपने सोशल और प्रिंट मीडिया में इस बारे में जानकारी देनी होगी.


जानें गुजरात में कब होगा चुनाव

जानकारी के मुताबिक, गुजरात में नवंबर महीने के मध्य के बाद दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh News) में नवंबर मध्य से पहले ही चुनाव होंगे. बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की टीम चुनाव तैयारियों से संतुष्ट है. इसी के मद्देनजर आयोग नवंबर महीने के अंत तक दोनों राज्यों में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कर लेना चाहता है. गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022 Date) नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में दो चरणों में संपन्न कराया जा सकता हैं.

23 फरवरी तक है गुजरात विधानसभा का कार्यकाल

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पिछली बार की तरह गुजरात और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election 2022) दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा अंतर नहीं होगा. पिछली बार गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान कराए गए थे. बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी और गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी तक है.

Also Read: Mission 2024 Elections: जेपी नड्डा की अगुवाई में दिल्ली में BJP की अहम बैठक, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा

Next Article

Exit mobile version