Loading election data...

Gujarat Election 2022: राहुल और प्रियंका गांधी ने कसी कमर, जानें कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्‍ट

Gujarat Election 2022: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पांच सितंबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ‘परिवर्तन संकल्प' सम्मेलन को संबोधित करेंगे. तीन महीने का लंबा अभियान तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 8:30 AM

इस साल के अंत तक गुजरात में विधानसभा चुनाव होना है जिसे लेकर सभी पार्टियां कमर कस रहीं हैं. अभी तक जो नजर आ रहा है उसके अनुसार यहां मुकाबला इस बार त्रिकोणीय होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां आम आदमी पार्टी यानी आप भी मैदान में होगी जो अभी से ही पूरा जोर चुनाव को लेकर लगा रही है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों से कई वादे कर चुके हैं.

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले पांच सितंबर को बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. यहां साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेंगे.

राहुल गांधी ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे

कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पांच सितंबर को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के ‘परिवर्तन संकल्प’ सम्मेलन को संबोधित करेंगे. राजस्थान के पूर्व मंत्री ने कहा कि गांधी रिवरफ्रंट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद वह सात सितंबर से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले महात्मा गांधी का आशीर्वाद लेने के लिए साबरमती आश्रम जाएंगे.

Also Read: Amit Shah: अमित शाह का गुजरात दौरा, स्मार्ट स्कूल के उद्घाटन सहित 3 कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
‘भारत जोड़ो यात्रा’

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की बात करें तो इसके तहत 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की जाएगी और यह लगभग 150 दिनों में पूरी होगी. कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तीन महीने का लंबा अभियान तैयार किया है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.

उम्मीदवारों की पहली सूची

कांग्रेस की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के लिए 15 सितंबर का लक्ष्य रखा है. उन्होंने 182 सदस्यीय विधानसभा में 125 सीट जीतने का विश्वास व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version